Monday, August 4, 2025

एशियाई बाजारों की मजबूती और ऑटो-धातु शेयरों की चमक से शेयर बाजार में उछाल

- Advertisement -

व्यापार : एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख, ऑटो और धातु शेयरों में खरीदारी के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 217.61 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 80,817.52 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 71.55 अंक बढ़कर 24,636.90 पर पहुंच गया।

किसे फायदा-किसे नुकसान?

सेंसेक्स की 30 शेयरों वाली कंपनियों में टाटा स्टील, बीईएल, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में बढ़त देखी गई। इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इटरनल, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,366.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल 

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, हांगकांग का हैंग सेंग और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत गिरकर 69.51 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

बीते सत्र में क्या हुआ था?

इससे पहले बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 585.67 अंक गिरकर 80,599.91 पर और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 203 अंक गिरकर 24,565.35 पर बंद हुआ था।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news