Sunday, July 6, 2025

Stock Market Opening: Sensex गिरावट पर खुला-निफ्टी की सपाट ओपनिंग, पांच स्‍टॉक्‍स लगातार करा रहे कमाई

- Advertisement -

भारतीय शेयर बाजार कल जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ था लेकिन आज इसमें सपाट कारोबारी ओपनिंग देखी जा रही है. आज के कारोबार में बीएसई का Sensex 38.21 अंक की हल्की गिरावट के साथ 71,022 के लेवल पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 0.65 अंक की नामात्र की बढ़त के साथ यानी बिलकुल सपाट रहकर 21,454 के लेवल पर खुला है.बाजार की ओपनिंग के समय ऑटो शेयरों में कुछ तेजी है पर बैंक निफ्टी ने भी गिरावट के साथ ही शुरुआत की है. आईटी शेयरों की शुरुआत लाल निशान में ही हुई है और टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

Stock Market: Sensex and Nifty
                                               Stock Market: Sensex and Nifty

बीएसई सेंसेक्स में 255.30 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और 70,805.01 के लेवल पर गिर गया है. एनएसई निफ्टी 21400 के नीचे फिसल गया है और 59.55 अंक या 0.28 फीसदी गिरकर 21,394 के लेवल पर आ गिरा है.

Sensex के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 21 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एनटीपीसी 1.89 फीसदी ऊपर चल रहा है और इंडसइंड बैंक 1.59 फीसदी की तेजी पर है. एचयूएल 0.62 फीसदी तो बजाज फिनसर्व 0.28 फीसदी की तेजी पर बना हुआ है. बजाज फाइनेंस 0.17 फीसदी बढ़त पर है और भारती एयरटेल 0.21 फीसदी चढ़ा है.

ये भी पढ़ें : Investment in Ayodhya से चमकेगी अयोध्या की तिजोरी,निवेशकों की अब यहां है नज़र

एनएसई निफ्टी की चाल

एनएसई पर आज 1471 शेयर तेजी के साथ तो 711 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. कुल 2244 शेयरों पर ट्रेड हो रहा है तो इसमें से 62 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी के 50 में से 19 शेयरों में उछाल है और 30 शेयरों में गिरावट है. 1 शेयर बिना बदलाव के साथ ट्रेड कर रहा है.

सिर्फ चार शेयरों में उछाल

बैंक निफ्टी आज 451 अंक गिरकर 44,630 लेवल पर कारोबार कर रहा था. IT सेक्‍टर में सबसे बड़ी गिरावट 1.40 फीसदी की हुई है, जो 36,572.65 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा FMCG, मीडिया, मेटल, फार्मा, सर्विस और प्राइवेट बैंक सेक्‍टर में गिरावट हुई है. BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 26 शेयरों में गिरावट हुई है. बाकी के चार शेयर उछाल पर हैं. NTPC के शेयरों में 2.13% की तेजी देखी जा रही है और यह 315.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. वहीं टेक महिंद्रा के शेयरों में 5.15% की गिरावट देखी गई है और यह 1335.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news