Wednesday, October 15, 2025

स्थिर मुद्रास्फीति के आंकड़ों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा, शेयर बाजार में हरियाली

- Advertisement -

व्यापार : अमेरिका में स्थिर मुद्रास्फीति के आंकड़ों से वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति के आठ साल के निचले स्तर 1.55 फीसदी पर आने से भी घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख देखने को मिला। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 327.79 अंक चढ़कर 80,563.38 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 112.15 अंक बढ़कर 24,599.55 पर आ गया।

किसे फायदा-किसे नुकसान?

सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, इटरनल और इंफोसिस के शेयरों में तेजी देखी गई। हालांकि, मारुति, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,398.80 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

खुदरा मुद्रास्फीति आठ साल के निचले स्तर पर 

इससे पहले मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 1.55 फीसदी के आठ साल के निचले स्तर पर आ गई। यह जनवरी 2019 के बाद पहली बार रिजर्व बैंक की उम्मीद के स्तर से नीचे है। खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट देखी गई है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, 'भारत में कम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आंकड़ों और अमेरिका में स्थिर मुद्रास्फीति से सकारात्मक संकेतों के कारण निफ्टी और बैंक निफ्टी में तेजी का रुख रहा।'
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन की वार्ता एक सकारात्मक संकेत दे सकती है, लेकिन इसकी कोई निश्चितता नहीं है।'

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल 

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को काफी बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत बढ़कर 66.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

बीते दिन का हाल

इससे पहले बीते दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 368.49 अंक या 0.46 फीसदी गिरकर 80,235.59 पर बंद हुआ था। ऐसे ही निफ्टी 97.65 अंक या 0.40 फीसदी गिरकर 24,487.40 पर बंद हुआ था।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news