Sunday, July 6, 2025

इंदौर सराफा और उज्जैन सराफा बाजार में चांदी के रेट बढ़े

- Advertisement -

 इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार देर रात सोना वायदा आंशिक घटकर 3336 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके चलते भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई। सोना केडबरी 100 रुपये घटकर 97400 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं कामेक्स पर चांदी वायदा 36.88 डॉलर प्रति औंस पर मजबूत बनी रही।

वहीं वायदा मार्केट में निवेशक और सटोरियों की सक्रियता भी सोने की अपेक्षा चांदी में ज्यादा है, जिससे चांदी के दामों में मजबूती का वातावरण बना हुआ है। इंदौर में चांदी चौरसा 200 रुपये बढ़कर 106700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

इंदौर सराफा में सोना केडबरी रवा नकद में 97400, सोना (आरटीजीएस) 99400, सोना 22 कैरेट 91000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। शुक्रवार को सोना 97500 रुपये पर बंद हुआ। चांदी चौरसा 106700, चांदी आरटीजीएस 108000, चांदी टंच 106900 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1170 रुपये प्रति नग बिका। शुक्रवार को चांदी 106500 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 97500, सोना रवा 97400, चांदी पाट 106700, चांदी टंच 106600, सिक्का 1200 रुपये प्रति नग।

रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 109000, टंच 109100, सोना स्टैंडर्ड 99700 से 99650 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news