Friday, July 11, 2025

“SBI QIP: जल्द शुरू होगा ₹25,000 करोड़ का आईपीओ, बनेगा देश का सबसे बड़ा शेयर ऑफर”

- Advertisement -

संपत्ति के लिहाज से देश का सबसे बड़ा ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक, अगले हफ्ते संस्थागत क्यूआईपी के जरिए निवेशकों को 25,000 करोड़ रुपये (2.9 अरब डॉलर) के शेयर बेचने की तैयारी कर रहा है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार यह देश का अपनी तरह का सबसे बड़ा सौदा हो सकता है। 

ब्लूमबर्ग की ओर से इकट्ठा किए गए आंकड़ों के अनुसार,  अगर योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) पूरी तरह से सब्सक्राइब हो जाता है, तो यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा क्यूआईपी होगा। यह  2015 में कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से की गई 225.6 अरब रुपये की बिक्री से भी आगे निकल जाएगा। बैंक के बोर्ड ने मई में इस बिक्री को मंजूरी दी थी।

सूत्रों के अनुसार, योजनाएं अभी अंतिम रूप नहीं ले पाई हैं और इनमें बदलाव हो सकते हैं। इस मामले में एसबीआई की ओर से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है। 

सूत्रों के अनुसार यह बिक्री एसबीआई की ऋण वृद्धि को बढ़ावा देने, अपनी बैलेंस शीट को मज़बूत करने और नियामक आवश्यकताओं को पूरा करने की व्यापक योजनाओं का हिस्सा है। 2017 के बाद यह पहली सरकार के स्वामित्व वाले इस ऋणदाता ने शेयर बाजार से पैसे जुटाने की योजना पर काम कर रहा है।

इससे पहले, ब्लूमबर्ग न्यूज ने पहले बताया था कि एसबीआई ने लेनदेन के प्रबंधन के लिए छह निवेश बैंकों को चुना है, जिनमें सिटीग्रुप इंक और एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी की भारतीय शाखाएं, साथ ही आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, मॉर्गन स्टेनली और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड शामिल हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news