Thursday, October 23, 2025

सोने के भविष्य का अंदाजा: 2050 में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

- Advertisement -

व्यापार: पिछले दो दशकों से भी ज़्यादा समय से, सोना भारतीय निवेशकों को जबरदस्त कमाई करा रहा है. लोगों में सोने के प्रति जो विश्वास है, वो लगातार बना हुआ है. जहां वर्ष 2000 में 24 कैरेट सोने की कीमत सिर्फ 4,400 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, वहीं आज, अक्टूबर 2025 में, यही सोना 1.32 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया. महंगाई और आर्थिक अनिश्चितता के इस दौर में, सोना एक बार फिर “सुरक्षित निवेश” के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को मजबूत कर रहा है. दिलचस्प बात यह है कि पिछले 25 वर्षों में, सोने ने औसतन 14.6 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. जो किसी भी ट्रेडिशनल सेविंग स्कीम या बैंक डिपॉजिट से कहीं ज्यादा है. अगर यही गति जारी रही, तो 2050 तक सोने की कीमतें एक अलग लेवल पर पहुंच सकती हैं. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर अगले 25 साल में 10 ग्राम सोने की कीमत कितनी हो सकती है? साथ ही साल 2050 में एक करोड़ रुपए में कितने ग्राम सोना मिलेगा?

सोने का आकर्षण लगातार क्यों बढ़ रहा है?
पिछले 25 वर्षों में, जब भी शेयर बाजार या बॉन्ड जैसी संपत्तियों की चमक फीकी पड़ी है, सोने ने अपनी पकड़ मजबूत की है. महंगाई, आर्थिक अनिश्चितता और करेंसी की अस्थिरता के दौर में सोना हमेशा निवेशकों के लिए एक विश्वसनीय और सुरक्षित निवेश रहा है. केंद्रीय बैंकों और बड़े निवेशकों द्वारा लगातार खरीदारी ने भी इसकी कीमतों को सहारा दिया है.

पिछले एक साल में 67 फीसदी से ज्यादा का इजाफा
सिर्फ एक साल में, सोने (24 कैरेट) की कीमत 67 फीसदी से ज़्यादा बढ़ गई है. डॉलर की कमज़ोरी, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, व्यापार शुल्क तनाव और ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता ने सोने की मांग को और बढ़ा दिया है. भारत में त्योहारी सीजन और शादियों की मांग ने भी घरेलू बाज़ार में सोने की कीमतों को ऊंचा बनाए रखा है.

1 करोड़ रुपए कितना मिल रहा सोना?
अगर कोई आज, यानी अक्टूबर 2025 में, 1 करोड़ रुपये का सोना खरीदता है, तो उसे लगभग 758 ग्राम (0.76 किलोग्राम) सोना मिलेगा. 21 अक्टूबर 2025 तक सोने की कीमत 1.32 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम देखने को मिल रही है.

पिछले 25 वर्षों सोने ने दिया कितना रिटर्न?
अक्टूबर 2000 में, सोने (24 कैरेट) की कीमत 4,400 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, और अक्टूबर 2025 में, यह अब 1.32 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर है. इसका मतलब है कि सोने ने बीते 25 बरस में सालाना 14.6 फीसदी रिटर्न दिया है.

2050 में कितनी हो सकती है 10 ग्राम की कीमत?
अगर अगले 25 साल में यानी 2050 तक सोने की कीमतों में सालाना रिटर्न 14.6 फीसदी जारी रहा तो 10 ग्राम सोने की कीमत 40 लाख रुपए तक पहुंच सकती है. इसका मतलब है कि अगले 25 सालों में 300 गुना तक बढ़ सकती हैं.

एक करोड़ में कितना मिलेगा सोना?
अगर साल 2050 में 10 ग्राम सोने के दाम 40 लाख रुपए तक पहुंच सकते हैं तो एक करोड़ रुपए में निवेशकों को 25 ग्राम सोना ही मिलेगा. जबकि मौजूदा समय में एक करोड़ रुपए में 758 ग्राम सोना मिल रहा है.

बदल भी सकती हैं कीमतें
हालांकि, ये कैलकुलेशन केवल अनुमान पर बेस्ड हैं. सोने की कीमतें कई घरेलू और ग्लोबल फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं, जैसे ब्याज दरें, डॉलर की स्थिति, केंद्रीय बैंक की पॉलिसी और ग्लोबल इकोनॉमी की स्थिति. इसलिए, 2050 में सोने की कीमत 40 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम से ज़्यादा या कम हो सकती है. अगर पिछले 25 सालों की यही रफ्तार आगे भी जारी रही, तो सोना एक बार फिर महंगाई को मात देने वाला निवेश साबित हो सकता है. लेकिन, हर निवेश की तरह, इसमें भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. यह तो तय है कि आने वाले दशकों में भी सोने का “सुरक्षित निवेश” का तमगा बरकरार रहने की संभावना है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news