Saturday, July 5, 2025

EPFO की नई सेवा: अगले 45-60 दिनों में UPI और ATM से PF निकासी संभव

- Advertisement -

EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) जल्द ही कर्मचारियों को UPI और ATM के जरिए पीएफ (EPF) निकालने की सुविधा देने जा रहा है। IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह नई सुविधा मई 2025 के अंत या जून की शुरुआत तक शुरू हो सकती है।

फिलहाल पीएफ की राशि निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, लेकिन इस नई सुविधा से यह काम काफी आसान हो जाएगा। इस पहल को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का समर्थन मिला है और इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की मंजूरी भी मिल चुकी है।

ईपीएफओ के करोड़ों सदस्यों को फायदा, अब 1 लाख रुपये तक की निकासी तुरंत संभव

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावर ने बताया कि ईपीएफओ (EPFO) ने अपने करोड़ों सदस्यों को राहत देने के लिए बड़े बदलाव कर सकता है। इसके तहत अब कर्मचारी इमरजेंसी में 1 लाख रुपये तक की रकम तुरंत निकाल सकेंगे।

इसके अलावा, सदस्य अब सीधे यूपीआई (UPI) प्लेटफॉर्म पर अपना पीएफ बैलेंस देख सकेंगे और बिना किसी देरी के अपनी पसंद के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। यह सुविधा विशेष रूप से उन स्थितियों में मददगार होगी, जब पैसों की तुरंत जरूरत हो।

UPI से जुड़ने के बाद और भी फटाफट होंगे क्लेम प्रोसेस!

EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अब PF निकालने की प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने की दिशा में काम कर रहा है। अभी ऑनलाइन दावा करने के बाद पैसे मिलने में कई दिन या हफ्ते लग जाते हैं। लेकिन अब EPFO, UPI को इस प्रक्रिया से जोड़ने जा रहा है, जिससे पैसा निकालना और भी सरल और तेज हो जाएगा।

इसके अलावा EPFO उन स्थितियों की सूची को भी बढ़ा रहा है, जिनमें PF से पैसे निकाले जा सकते हैं। अभी तक मेडिकल इमरजेंसी, घर खरीदने या बनवाने, होम लोन चुकाने, बच्चों की 10वीं के बाद की पढ़ाई, शादी, बेरोजगारी, दिव्यांगों के लिए उपकरण खरीदने, प्राकृतिक आपदा से संपत्ति को नुकसान, सीनियर पेंशन योजना में निवेश और रिटायरमेंट से एक साल पहले (आंशिक) पैसे निकालने की अनुमति है।

EPFO के सेंट्रल पीएफ कमिश्नर अमित डावरा के मुताबिक, अब तक 120 से ज्यादा डेटाबेस को डिजिटल सिस्टम से जोड़ा जा चुका है, जिससे क्लेम प्रोसेसिंग का समय घटकर सिर्फ 3 दिन रह गया है। उन्होंने बताया कि अब 95% दावे ऑटोमैटिक तरीके से प्रोसेस हो रहे हैं। आने वाले समय में सिस्टम को और बेहतर बनाया जाएगा।

पेंशनर्स को भी डिजिटल बदलावों का फायदा मिल रहा है। दिसंबर 2024 से करीब 78 लाख पेंशनधारक देशभर में किसी भी बैंक शाखा से पैसा निकाल पा रहे हैं। पहले सिर्फ कुछ चुनिंदा ब्रांचों से ही पैसा निकाला जा सकता था।

EPFO Update: क्या अगले साल PF पर ज्यादा ब्याज मिलेगा? सरकार ने संसद में क्या कहा

EPFO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भविष्य निधि (PF) पर ब्याज दर 8.25% पर बरकरार रखने का फैसला किया है। इस फैसले से 7 करोड़ से अधिक PF अंशधारकों को लाभ मिलेगा। हालांकि, EPFO में किए जा रहे कई सुधारों को देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अगले वित्त वर्ष में PF पर ब्याज दर बढ़ सकती है। संसद में इस संबंध में एक सदस्य ने श्रम मंत्रालय से सवाल किया था कि क्या EPFO ब्याज दर बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इसके जवाब में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने लोकसभा में बताया कि PF खातों में ब्याज की गणना हर महीने की रनिंग बैलेंस के आधार पर होती है और यह ब्याज वित्त वर्ष के आखिरी दिन खातों में जोड़ा जाता है। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि ब्याज दर का निर्धारण EPF कोष के सरकारी प्रतिभूतियों, डेट इंस्ट्रूमेंट्स, इक्विटी आदि में किए गए निवेश से होने वाली कमाई—जैसे ब्याज और डिविडेंड—के आधार पर होता है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news