Saturday, August 30, 2025

निफ्टी ने लगाया 25000 का शिखर, सेंसेक्स भी 140 अंक चढ़ा

- Advertisement -

व्यापार : एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के चलते चार दिन की तेजी के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दिखी। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 146.64 अंक गिरकर 81,497.75 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 47.5 अंक गिरकर 24,933.15 पर पर पहुंच गया। हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ा बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर लौट गए। दोपहर 11 बजकर 22 मिनट पर सेंसेक्स 138.48 (0.16%) अंकों की बढ़त के साथ 81,782.87 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 40.10 (0.16%) अंक मजबूत होकर 25,020.75 के स्तर पर पहुंच गया।

जानिए कैसा रहा सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों का हाल?

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। हालांकि, इटर्नल, भारती एयरटेल, इंफोसिस और एनटीपीसी लाभ में रहीं। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग के हैंगसेंग गिरावट दिखी। मंगलवार को अमेरिकी बाजार अधिकतर गिरावट के साथ बंद हुए।

निवेशकों का ध्यान फेडरल रिजर्व प्रमुख के बयान पर

निवेशकों का ध्यान अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल संगोष्ठी में दिए जाने वाले आगामी वक्तव्यों और फेड की हालिया बैठक के विवरण पर केंद्रित हो गया। मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन बढ़त के साथ सेंसेक्स 370.64 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 81,644.39 पर बंद हुआ। निफ्टी 103.70 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 24,980.65 पर बंद हुआ।

जीएसटी में सुधार की घोषणाओं के बीच शेयर बाजार में लौटी खरीदारी

निफ्टी में यह तेजी जीएसटी सुधारों से संबंधित अप्रत्याशित घोषणाओं के कारण आई है। जीएसटी से जुड़े सुधार दिवाली से पहले लागू होने की संभावना है। बाजार ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी, बीमा और चुनिंदा वित्तीय क्षेत्रों में संभावित मांग वृद्धि के कारण तेजी पर प्रतिक्रिया दे रहा है, जिन्हें जीएसटी युक्तिकरण से लाभ मिलने की उम्मीद है।

विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 634 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, "भारत-चीन संबंधों में सुधार ने भी तेजी में योगदान दिया है। हालांकि, भारत पर 25 प्रतिशत द्वितीयक टैरिफ लगाने की 27 अगस्त की समयसीमा तेजी से नजदीक आ रही है। इसलिए इसमें निरंतर तेजी की कोई गुंजाइश नहीं है।" एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 634.26 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत बढ़कर 65.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news