Saturday, August 30, 2025

ग्लोबल टैरिफ चिंताओं से भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव,सेंसेक्स खुलते ही 500 अंक गिरा

- Advertisement -

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बुधवार (2 अप्रैल) से लागू हो रहे टैरिफ से पहले बाजार में घबराहट का माहौल है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक गिरकर 76,882.58 पर खुला। इसी तरह एनएसई का निफ्टी-50 भी 150 से ज्यादा अंक फिसलकर 23,341.10 पर खुला।

वैश्विक बाजारों में भी आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। टैरिफ से जुड़ी अलग-अलग खबरों पर निवेशक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आज के कारोबार में निवेशकों का फोकस मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा, विदेशी निवेशकों की चाल , सोने की कीमतें और रुपये की विनियम दर पर भी रहेगा।

निवेशक आज ऑस्ट्रेलिया, जापान, यूरोजोन, ब्रिटेन और अमेरिका की मैन्युफैक्चरिंग PMI रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही अमेरिका के फरवरी महीने के JOLTS जॉब ओपनिंग और जॉब छोड़ने के आंकड़े भी आज आने वाले हैं।

ट्रंप का ऐलान, किसी देश को रियायत नहीं

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि 2 अप्रैल से बराबरी के शुल्क बिना किसी अपवाद के सभी देशों पर लागू होंगे। ट्रंप ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब भारत और अमेरिका प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार करार के लिए शुल्क रियायत पर बातचीत कर रहे हैं।

ट्रंप ने रविवार को कहा, ‘आप इसकी शुरुआत सभी देशों से और अनिवार्य तौर पर उन तमाम देशों से देखेंगे जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि बराबरी का शुल्क केवल उन 10-15 देशों पर लक्षित नहीं होगा जिनका अमेरिका के साथ व्यापार असंतुलन अधिक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शुल्क व्यापक मगर ‘उदार’ होंगे।

सतर्क रुख अपना सकते हैं निवेशक

नए वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के पहले दिन शेयर बाजार सतर्क मूड में नजर आ सकता है। खबरों के मुताबिक, ट्रंप टैरिफ को लेकर “फुल एक्शन” में हैं। उनका फोकस कई सेक्टर्स पर रहेगा और किसी भी देश को छूट नहीं दी जाएगी।

इसका जवाब देने के लिए चीन, जापान और दक्षिण कोरिया मिलकर रणनीति बना रहे हैं। चीन की सरकारी मीडिया CCTV के मुताबिक, तीनों देश अमेरिकी टैरिफ का सामूहिक जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत

सोमवार की भारी गिरावट के बाद मंगलवार सुबह एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिली। वॉल स्ट्रीट में रात भर हुए सुधार का असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.6 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया का ASX200 इंडेक्स 0.34 फीसदी और साउथ कोरिया का कोस्पी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर बढ़ी चिंता के चलते सोमवार को जापान का बेंचमार्क इंडेक्स 4 फीसदी, साउथ कोरिया का प्रमुख इंडेक्स 3 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया का मुख्य बाजार 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया था।

वहीं, अमेरिका में सोमवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए S&P 500 इंडेक्स 0.55 फीसदी ऊपर बंद हुआ। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ, हालांकि नैस्डैक कंपोजिट 0.14 फीसदी टूट गया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news