Tuesday, November 18, 2025

हायराइडर की बिक्री ने किया बड़ा उलटफेर, टोयोटा इनोवा पिछड़ गई

- Advertisement -

मुंबई : टोयोटा की मिड-साइज एसयूवी अर्बन क्रूज़र हायराइडर ने अक्टूबर 2025 में वह कर दिखाया, जिसकी उम्मीद लंबे समय से की जा रही थी। कंपनी की मजबूती का प्रतीक मानी जाने वाली इनोवा हायक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा को पछाड़ते हुए हायराइडर पहली बार टोयोटा की नंबर-1 बिकने वाली कार बनकर उभरी। यह बदलाव टोयोटा के लिए सिर्फ एक नई उपलब्धि ही नहीं, बल्कि भारतीय बाज़ार में बदलते ग्राहक रुझानों का भी महत्वपूर्ण संकेत है। रिकॉर्ड तोड़ बिक्री का नया अध्याय अक्टूबर 2025 में हायराइडर ने 11,555 यूनिट की बिक्री दर्ज कर अपनी अब तक की सर्वाधिक मासिक डिलीवरी का रिकॉर्ड बना दिया।

दूसरी ओर, इनोवा हायक्रॉस और क्रिस्टा की संयुक्त बिक्री 11,294 यूनिट रही, जो पहली बार हायराइडर से कम साबित हुई। इस बढ़त के साथ हायराइडर ने न केवल अपनी स्थिति मजबूत की, बल्कि यह भी दर्शाया कि अब ग्राहक मिड-साइज, फ्यूल-एफिशियंट एसयूवी को बड़े आकार की एमपीवी पर प्राथमिकता दे रहे हैं।
सितंबर 2022 में लॉन्च हुई हायराइडर लगातार अपना ग्राफ ऊपर ले जा रही है। अगस्त 2025 में 9,100 यूनिट के पूर्व रिकॉर्ड को जिस तरह अक्टूबर में पीछे छोड़ा गया, उसने कंपनी के अंदर भी उत्साह बढ़ा दिया। लगभग 28 kmpl तक की माइलेज क्षमता के कारण हायराइडर को भारत की सबसे फ्यूल-एफिशियंट एसयूवी में गिना जाता है, और यही इसकी लोकप्रियता का बड़ा कारण बन चुका है।
सालाना आंकड़ों में अभी भी इनोवा आगे
हालाँकि अक्टूबर में हायराइडर ने आगे निकलकर सुर्खियाँ बटोर ली हैं, लेकिन वित्तीय वर्ष के कुल बिक्री आंकड़ों में इनोवा की पकड़ अब भी मजबूत बनी हुई है।
अप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच इनोवा हायक्रॉस और क्रिस्टा की कुल 64,678 यूनिट्स बिकीं, जो इस सेगमेंट में उसकी स्थायी लोकप्रियता को दर्शाती हैं। वहीं इसी अवधि में हायराइडर ने 57 प्रतिशत की तेज़ छलांग लगाते हुए 56,754 यूनिट्स बेचीं। अंतर भले ही अब कम हो चुका है, लेकिन करीब 7,924 यूनिट्स का अंतर बताता है कि आने वाले महीनों में प्रतिस्पर्धा और तीखी हो सकती है।
कीमत और सेगमेंट: ग्राहक क्यों कर रहे हैं हायराइडर को पसंद
कीमत और उत्पाद की जगहनेटी भी इस मुकाबले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हायराइडर एक 5-सीटर एसयूवी है, जिसकी कीमत 10.95 लाख से 19.57 लाख रुपये के बीच है, जो इसे मिड-साइज श्रेणी में एक मजबूत विकल्प बनाती है। दूसरी ओर, इनोवा हायक्रॉस की कीमतें 18.06 लाख से 31.90 लाख रुपये तक जाती हैं, जबकि क्रिस्टा 19.99 लाख से 27.08 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है।
काफी कम कीमत, बेहतर माइलेज, हाइब्रिड विकल्प और शहरी उपयोग के लिए उपयुक्त आकार—ये सभी कारण हायराइडर को एक व्यापक ग्राहक वर्ग की पसंद बना रहे हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news