Sunday, November 3, 2024

NHPC के शेयर 66 रुपये के दर से बेच रही है सरकार, 2,300 करोड़ जुटाने का रखा है लक्ष्य

नई दिल्ली: सरकार बिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी NHPC में 3.5 फ़ीसदी हिस्सेदारी न्यूनतम 66 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर बेचेगी. बिक्री की शुरुआत 16 जनवरी से हो गई. सरकार ने बुधवार को कहा कि इससे सरकारी खजाने में 2,300 करोड रुपए आएंगे.

NHPC
NHPC

NHPC बिक्री पेशकश के लिए किया पोस्ट

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडे ने सोशल मीडिया मंच x पर लिखा है गैर खुदरा निवेशकों के लिए एनएचपीसी में बिक्री पेशकश बृहस्पतिवार से खुलेगी. खुदरा निवेशक शुक्रवार को बोली लगा सकते हैं.सरकार 3.5% इक्विटी का विनिवेश करेगी.एक प्रतिशत का ग्रीनशू विकल्प है,यानी अधिक अभिदान आने पर एक प्रतिशत अतिरिक्त बोली लग सकती है.

सरकार एनएचपीसी में 25 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर बेचेगी

ओएफएस के हिस्से के रूप में सरकार एनएचपीसी में 25 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर बेचेगी. इसमें ग्रीनशू विकल्प के तहत 10 करोड़ और बेचे जा सकेंगे. बुधवार को 66 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य एनएचपीसी शेयरों के बंद भाव से 9.66% की छूट पर है. न्यूनतम कीमत पर बिक्री पेशकश से सरकारी खजाने को करीब 2,300 करोड रुपए मिलेंगे.एनएचपीसी का शेयर बीएसई में 0.90% की बढ़त के साथ 73.06 रुपए प्रति इक्विटी पर बंद हुआ.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news