- Advertisement -
Gold Rate Today: सोने का दाम हर दिन एक नई ऊंचाई को छू रहा है सुर साथ ही नए रिकॉर्ड बना रहा है.शुक्रवार यानी की 12 अप्रैल को दिल्ली NCR के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 73,350 रूपए हो गई है. सोना 1,050 रूपए के उछाल के साथ 73,000 रूपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार करते हुए 73,350 रूपए 10 ग्राम पर जा पहुंचा है. सोना ही नहीं बल्कि चांदी की भी कीमत में उछाल आया है. चांदी की कीमत 1400 रूपए के उछाल के साथ 86,300 रूपए प्रति किलोग्राम हो गई है.
घेरलू बाजार में सोने की कीमत में आई तेजी के लिए इंटरनेशनल मार्केट जिम्मेदार है जहां हर दिन सोने की कीमत आसमान छू रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमैक्स में सोना 2,388 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले भाव से 48 डॉलर अधिक है. सोने में आई तेजी पर HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाज़ारों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाज़ारों में 24 कैरेट सोने की कीमत 73,350 रुपत प्रति 10 ग्राम का ताजा रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले भाव से 1,050 रूपए की बढ़त है.
शहर 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
चेन्नई 68,060 74,250
कोलकाता 67,210 73,320
गुरुग्राम 67,360 73,470
लखनऊ 67,360 73,470
बंगलुरु 67,210 73,320
जयपुर 67,360 73,470
पटना 67,260 73,370
भुवनेश्वर 67,210 73,370
हैदराबाद 67,210 73,320
ये भी पढ़ें:Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज क्या है गोल्ड का रेट
कैसे तय होती है गोल्ड की कीमत
कैसे तय होती है गोल्ड की कीमत जिसे अक्सर गोल्ड की रिटेल कीमत के तौर पर जाना जाता है. सोने की कीमत में ज्वैलरी बनाने की लागत, Taxes और सभी तरह के शुल्क शामिल होते हैं. जब ग्राहक गोल्ड की कीमत चुकाते हैं तो उसमे ये सभी कॉस्ट शामिल हॉट हैं. भारत में सोना अपने सांस्कृतिक महत्व, निवेश के लिए वैल्यूबल एसेट्स, शादियों और त्योहारों में अपनी पारंपरिक भूमिका के कारन जरूरी है.