Friday, October 24, 2025

Gold Price Today: सोने की कीमतों में हुई गिरावट, चांदी में आया उछाल, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर की प्राइस

- Advertisement -

Gold Price Today: सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए आज एक अच्छी खबर है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 09 मई, 2024 को सोना सस्ता और चांदी महंगी हुई है. सस्ता सोने के बाद सोने की कीमत 71 हज़ार रूपए प्रति 10 ग्राम के पार हैं वहीं चांदी की कीमत 82 हज़ार रूपए प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रिय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71624 है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 82296 रूपए है.

Gold Price Today
Gold Price Today

India Bullion And Jewellers Association के अनुसार बुधवार की शाम को 24 घंटे कैरेट का शुद्ध सोना 71645 रूपए प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह 71624 रूपए पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता और चांदी महंगी हुइ है.

Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव

आधिकारिक वेबसाइट ‘ibjrates.com’ के अनुसार आज सुबह 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम घटकर 71337 रूपए पहुंच गए हैं. वहीं 916 कैरेट प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 65608 रूपए हो गया है. इसके अलावा 750 प्योरिटी वाले 18 कैरेट सोने की कीमत 53718 पर आ गए हैं. वहीं 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 14 कैरेट आज सस्ता होकर 41900 रूपए हो गया है. इसके अलावा 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 82296 रूपए हो गई है.

ये भी पढ़ें: LPG cylinder New Price : सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, हवाई ईंधन के दाम बढ़े, देशभर में नई कीमतें आज से लागू

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की तरफ से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए आपको रेट्स के बारे में पता लग जाएगा. इसके अलावा लगातार अपडेट्स के लिए www.ibja.co या ibjrates.com पर देख सकते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news