Friday, October 24, 2025

निवेशकों की पहली पसंद बना सोना: ईरान-इजरायल हमले के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा भाव, क्या अब निवेश का सही समय है?

- Advertisement -

सोना फिर से आसमान छू रहा है! शुक्रवार को MCX पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट ने पहली बार 1 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. सोना 2,011 रुपये यानी 2.04% की छलांग लगाकर 1,00,403 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. उधर, चांदी भी तेजी की तरफ बढ़ नहीं है. जुलाई डिलीवरी वाले चांदी के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 810 रुपये यानी 0.76% चढ़कर 1,06,695 रुपये प्रति किलो पर खुले हैं.

ये सब हुआ है इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से. मिडिल ईस्ट में हालात बिगड़ रहे हैं, और निवेशक अब सेफ-हेवन एसेट्स की तरफ भाग रहे हैं. इसके अलावा, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी ने भी सोने-चांदी को और चमक दी है.

मिडिल ईस्ट में क्या हो रहा है?

शुक्रवार तड़के इजराइली सरकार ने कन्फर्म किया कि उसने ईरान पर हवाई हमले किए. तेहरान में धमाकों की खबरें आईं. ये हमले ईरान के न्यूक्लियर इन्फ्रास्ट्रक्चर और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को निशाना बनाने के लिए थे. इस खबर ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी. मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से ग्लोबल ऑयल सप्लाई पर भी खतरा मंडरा रहा है, खासकर स्ट्रेट ऑफ होर्मुज जैसे अहम रास्तों पर.

इस तनाव ने सोने को ग्लोबल मार्केट में भी नई ऊंचाई दी. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 3,400 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के पार चला गया. भारत में भी सोने के फ्यूचर्स ने 1 लाख रुपये का बैरियर तोड़ दिया.

गुरुवार को क्या हुआ?

गुरुवार की बात करें तो सोना और चांदी दोनों ने घरेलू और ग्लोबल मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया. MCX पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना 1.75% चढ़कर 98,392 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, जुलाई डिलीवरी वाली चांदी 0.47% की बढ़त के साथ 1,05,885 रुपये प्रति किलो पर सेटल हुई.

अमेरिका का डेटा भी दे रहा सपोर्ट

अमेरिका से आए ताजा आर्थिक आंकड़ों ने भी सोने-चांदी की चमक बढ़ाई. गुरुवार को रिलीज हुए प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) और कोर PPI डेटा से पता चला कि अमेरिका में महंगाई काबू में आ रही है. इसके अलावा, अमेरिका में बेरोजगारी के दावे बढ़कर 248,3500 हो गए, जिसने सोने-चांदी की कीमतों को और सपोर्ट दिया.

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के हेड मनोज कुमार जैन, का कहना है कि सोना 6 हफ्तों के हाई पर है. अगर ग्लोबल मार्केट में सोना 3,400 डॉलर के ऊपर टिका रहा, तो इसमें और तेजी आ सकती है. मनोज का कहना है कि आज के सेशन में सोना और चांदी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. लेकिन सोना 3,330 डॉलर और चांदी 35 डॉलर के सपोर्ट लेवल पर टिके रह सकते हैं.

ऑगमॉन्ट रिसर्च की हेड, रेनिशा चैनानी का मानना है कि जब तक ग्लोबल रिस्क सेंटिमेंट में कोई बड़ा बदलाव नहीं आता या मॉनेटरी पॉलिसी में सख्ती नहीं होती, सोना मजबूत रहेगा. वो कहती हैं कि मिड-टर्म में सोना 1,05,000 रुपये तक जा सकता है.

गोल्ड में ट्रेडिंग की टिप्स

मनोज जैन ने MCX पर सोने और चांदी के लिए ये रेंज सुझाए हैं:

  • सोना: सपोर्ट – 98,100-97,600, रजिस्टेंस – 99,000-99,600
  • चांदी: सपोर्ट – 1,05,000-1,04,200, रजिस्टेंस – 1,07,000-1,07,700

जैन की सलाह है कि सोना 98,400 के ऊपर खरीदें, स्टॉप लॉस 98,000 और टारगेट 99,500 रखें. चांदी में 1,035,000 के आसपास खरीदें, स्टॉप लॉस 1,03,800 और टारगेट 1,07,000 रखें.

मेटा इक्विटीज के वीपी-कमोडिटीज, राहुल कलान्त्रि का कहना है कि सोने का सपोर्ट 97,920-97,400 और रजिस्टेंस 98,650-99,000 है. चांदी का सपोर्ट 1,05,550-1,05,050 और रजिस्टेंस 1,07,730-1,08,250 है.

फिजिकल मार्केट में गोल्ड के रेट

अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो बड़े शहरों में आज के रेट्स ये हैं:

  • दिल्ली: 22 कैरट सोना – 58,288/8 ग्राम, 24 कैरट सोना – 99,064/8 ग्राम
  • मुंबई: 22 कैरट सोना – 98,944/8 ग्राम, 24 कैरट सोना – 99,760/8 ग्राम
  • चेन्नाई: 22 कैरट सोना – 97,599/8 ग्राम, 24 कैरट – 99,608/8 ग्राम
  • हैदराबाद: 22 कैरट सोना – 98,840/8 ग्राम, 24 कैरट – 99,544/8 ग्राम
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news