Friday, February 7, 2025

Changes In 2023: 1 अप्रैल 2023 से बदल जाएगा सब कुछ, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर ?

1 अप्रैल 2023 यानी नए वित्त वर्ष की शुरआत. ये दिन पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि इसी दिन तय होता है कि अगले एक साल आपकी जेब के खर्च पर क्या असर पड़ेगा . किस किस नियम में बदलाव होगा. इनमें कई बैंकिंग और इन्वेस्टमेंट से जुड़े काम काज भी शामिल हैं. तो आइये आपको बताते हैं कि 1 अप्रैल 2023 आपके लिए क्या क्या सरप्राइज लेकर आएगा.

टैक्स में मिली राहत

वैसे सबसे पहले बात मिडिल क्लास की करें तो उनकी सासें टैक्स पर अटकी हुई हैं. तो जनाब आपके लिए 2023 राहत भरा रहेगा. सरकार ने नई टैक्स व्यवस्था अपनाने वाले इनकम टैक्स पेयर्स को राहत दी है. जिसमें 7 लाख रुपये की टैक्स फ्री इनकम से कुछ ज्यादा इनकम करने वाले लोगों को केवल सिर्फ एक्स्ट्रा इनकम पर ही टैक्स का भुगतान करना होगा यानी कि 7 लाख रूपए तक की इनकम वालों को कोई टैक्स नहीं देना है.

सोना खरीदने से पहले ये ध्यान रखें

जो लोग गोल्ड में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं उनके लिए एक ख़ास सूचना है. नए नियम के मुताबिक,1 अप्रैल से 4 अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) वाले आभूषणों की बिक्री नहीं की जा सकती है. वो बंद हो जाएंगे और नए नियम के तहत एक अप्रैल से सिर्फ छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग ही मान्य होंगे.

दिव्यांगों के लिए जरूरी है ये काम

दिव्यांगों को 17 सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए 1 अप्रैल से केंद्र द्वारा जारी दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र संख्या का उल्लेख करना होगा. जिनके पास विशिष्ट पहचान पत्र नहीं हैं उन्हें यूडीआईडी नामांकन संख्या देनी होगी. अगर आपके पास दिव्‍यांगता पहचान पत्र नहीं है तो आपको UDID पोर्टल swavlambancard.gov.in)पर जाना पड़ेगा और वहां पर विशिष्ट दिव्‍यांगता पहचान पत्र के लिए आवेदन करना होगा.

बीमा पॉलिसी पर टैक्स लगेगा

सरकार ने बजट 2023 में यह एलान किया था कि सालाना 5 लाख रुपये से ज्यादा प्रीमियम वाली बीमा स्कीम से होने वाली कमाई पर 1 अप्रैल 2023 से टैक्स देना होगा.

दिल्ली मेरठ आना जाना हुआ महंगा

अब दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा होगा. एक अप्रैल से एनएचएआई ने टोल की दरों में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है.

बढ़ जाएगी गाड़ियों की कीमत

अगर आप भी इस साल अपनी गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये साल आपके लिए थोड़ा निराशाजनक हो सकता है क्योंकि 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स सहित कार बनाने वाली कई बड़ी कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली हैं. इसकी वजह है सभी गाड़ियों में OBD-2 डिवाइस का इन्स्टॉल होना.

डेट म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बुरी खबर

डेट म्यूचुअल फंड निवेशकों पर इस साल बोझ बढ़ने वाला है. स्कीम पर मिलने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स का फायदा अब नहीं मिलेगा. जिन डेट म्यूचुअल फंड स्कीमों में 35 पर्सेंट तक भारतीय इक्विटी में निवेश नहीं है, उनसे होने वाली इनकम को शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन के दायरे में माना जाएगा.

UPI पैमंट पर देना होगा एक्सट्रा चार्ज

इस साल होने वाला सबसे बड़ा बदलाव जो ज्यादातर लोगों पर असर डालेगा. ये बदलाव होने जा रहा है यूपीआई में. Unified Payment Interface यानी यूपीआई ने आम लोगों का जीवन बहुत आसान बनाया है. लोग छोटी बड़ी खरीदारी के लिए यूपीआई के जरिए पेमेंट करना पसंद करते हैं. ऐसे में अब यूपीआई को संचालित करने वाला नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 24 मार्च, 2023 को जारी किए गए सर्कुलर में कहा है कि यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर प्रीपेड पेमेंट इंस्‍ट्रूमेंट (PPI) फीस लागू किया जाएगा. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति प्रीपेड पेमेंट इंस्‍ट्रूमेंट जैसे मोबाइल वॉलेट के जरिए व्यापारियों को 2,000 रुपये से ज्यादा पैसों का ट्रांसफर करता है तो ऐसी स्थिति में इसे इंटरचेंज फीस देनी होगा. यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि PPI के अंतर्गत कार्ड और वॉलेट आता है.
NPCI के सर्कुलर में 2,000 रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन पर ही यह इंटरचेंज फीस वसूला जाएगा. यह फीस आमतौर पर 2,000 रुपये से अधिक की राशि का कुल 1.1 परसेंट होगा. वैसे ये फीस अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग तय की गई है. कृषि और टेलीकॉम क्षेत्र में सबसे कम इंटरचेंज फीस वसूला जाएगा. यह चार्ज मर्चेंट ट्रांजैक्शंस यानी व्यापारियों को पेमेंट करने वाले यूजर्स को ही देना पड़ेगा. यानी ये पेमेंट आम यूज़र्स के लिए नहीं है.

अभी करें आधारकार्ड से पैनकार्ड लिंक

1 अप्रैल से आपका पैन कार्ड इनवैलिड हो सकता है. अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो ये काम तुरंत कर लीजिए. ना करने पर एक तो आपके कई कामों में दिक्कत आ सकती है. वहीं दूसरी ओर इस तारीख के बाद अगर आप पैन से आधार लिंक कराते हैं तो आपको जुर्माने के तौर पर 1000 रुपए देने पड़ेंगे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news