व्यापार: प्रवर्तन निदेशालय ने बेलेकेरी बंदरगाह का इस्तेमाल कर लौह अयस्क का अवैध निर्यात करने के मामले में बेंगलुरु, होस्पेट और गुरुग्राम स्थित 20 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक के बेलेकेरी बंदरगाह से लौह अयस्क के अवैध निर्यात के मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई की दर्ज प्राथमिकियों और दायर आरोपपत्रों के आधार पर इस मामले में पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत जांच शुरू की गई है।