व्यापार: जीएसटी दरों में कटौती के एलान और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 318.55 अंक चढ़कर 81,036.56 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 98.05 अंक बढ़कर 24,832.35 पर पहुंच गया।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। वहीं, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 106.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,233.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
जीएसटी 2.0
इससे पहले बुधवार को जीएसटी परिषद की ओर से जटिल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन को मंजूरी दिए जाने के बाद से ही बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिला। जीएसटी परिषद ने 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से प्रभावी स्लैब को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत तक सीमित करने को मंजूरी दे दी। इससे आम इस्तेमाल की चीजें जैसे रोटी, पराठा, हेयर ऑयल, आइसक्रीम और टीवी की कीमतें कम होंगी, जबकि व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर कर का बोझ शून्य हो जाएगा।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत गिरकर 66.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
बीते दिन का हाल
इससे पहले बीते दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 150.30 अंक या 0.19 फीसदी बढ़कर 80,718.01 पर और निफ्टी 19.25 अंक या 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24,734.30 पर बंद हुआ था।