Sunday, June 15, 2025

अब UPI से झटपट खरीदें क्रिप्टो! जानें कौन से प्लेटफॉर्म दे रहे सुविधा और कितना सुरक्षित है यह तरीका

- Advertisement -

Cryptocurrency की भारत में लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. खासकर निवेश के लिए वैकल्पिक एसेट्स की तलाश करने वाले लोगों की क्रिप्टोकरेंसी में दिलचस्पी बढ़ रही है. रेगुलेटरी अनिश्चितताओं के बावजूद, कई भारत में कई क्रिप्टो एक्सचेंज बिटकॉइन, एथेरियम सहित कई क्रिप्टो एसेट्स में निवेश की सुविधा दे रहे हैं. स्मार्टफोन के साथ बढ़ती डिजिटल भुगतान सुविधाओं ने क्रिप्टो निवेश को सुलभ बना दिया है. ये प्लेटफॉर्म अब भारतीय निवेशकों को रुपये में ही निवेश की सुविधा दे रहे हैं. यहां तक कि भुगतान के लिए UPI का भी इस्तेमाल किया जाने लगा है.

यूपीआई कैसे काम करता है?

क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए यूपीआई के जरिये भुगतान कितना सेफ है, उससे पहले यह जानना जरूरी है कि यह कैसे काम करता है. Paytm सहित कई प्लेटफॉर्म UPI के जरिये क्रिप्टोकरेंसी खरीदने की सुविधा देते हैं. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि सेफ्टी और रेगुलेशन से जुड़े मुद्दे खत्म हो जाते हैं. UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक तेज, रियल-टाइम भुगतान व्यवस्था है, जो तुरंत बैंक ट्रांसफर की सुविधा देती है. भारत में कई क्रिप्टो एक्सचेंज UPI से भुगतान की सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

कहां मिल रही यूपीआई भुगतान की सुविधा?

भारत में फिलहाल कोई भी बड़ा और भरोसेमंद क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे UPI भुगतान को सपोर्ट नहीं करता है. लेकिन, Paytm जैसे पेमेंट एग्रीगेटर्स के जरिये Mudrex, CoinDCX और ZebPay UPI के जरिये भुगतान स्वीकार करते हैं. यूपीआई से भुगतान के लिए पहले आपको इन प्लेटफॉर्म पर KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके साथ ही UPI ID को लिंक करना होगा. किसी भी क्रिप्टो वॉलेट के इस्तेमाल के लिए KYC जरूरी है.

क्या है RBI का रुख?

इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि रिजर्व बैंक की तरफ से UPI का क्रिप्टो खरीद में इस्तेमाल आधिकारिक तौर पर प्रमोट नहीं किया जाता है. ऐसे में यहां तक कि कुछ बैंकों की तरफ से क्रिप्टो प्लेटफॉर्म के लिए किए जाने वाले ट्रांजैक्शन को रोका भी जा सकता है. कुछ बैंक अपनी आंतरिक नीतियों के आधार पर क्रिप्टो प्लेटफार्मों पर UPI ट्रांसफर को मंजूरी देते हैं.

Paytm से UPI के जरिये कैसे करें Bitcoin?

  • सबसे पहले एक क्रिप्टो प्लेटफॉर्म सलेक्ट करें, जो PayTM से भुगतान स्वीकार करता हो.
  • इसके बाद उस प्लेटफॉर्म पर PayTM के जरिये भुगतान का ऑप्शन सलेक्ट करें.
  • भुगतान के लिए जब आप PayTM सलेक्ट करते हैं, तो यहां भुगतान के सभी मेथड सामने आ जाते हैं, जिनमें UPI भी शामिल है.
  • इसके बाद आप एक्सचेंज के आपको PayTM वॉलेट पर रिडायरेक्ट कर देता है, जहां आप UPI के जरिये भुगतान कर सकते हैं.

क्या UPI भुगतान सेफ है?

हमेशा SEBI या FIU-पंजीकृत क्रिप्टो एक्सचेंज का ही उपयोग करें. अपने क्रिप्टो वॉलेट को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से सिक्योर बनाएं. इसके अलावा पासवर्ड, प्राइवेट की जैसे डाटा किसी के साथ शेयर नहीं करें. क्योंकि, यूपीआई से भुगतान पूरी तरह सेफ है. लेकिन, असल में आपको अपने क्रिप्टो वॉलेट को सेफ रखने की जरूरत है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news