Wednesday, January 21, 2026

सोने में बंपर उछाल का अनुमान! अमेरिका की इस एजेंसी ने बताया कब 1 लाख के पार जाएगा भाव!

आने वाले दिनों में सोने की कीमत एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ तेजी के साथ बढ़ सकती है. इस पर अमेरिका की एजेंसी जेपी मॉर्गन ने पूर्वानुमान लगाया है कि 2026 के मध्य तक सोने की कीमत प्रति औंस 4 हजार डॉलर को भी पार कर सकती है. हाल के दिनों में बैंक ने अपने नोट में कहा कि बढ़ती मंदी की चिंताएं और अमेरिका की तरफ से लगाए गए हाई टैरिफ और अमेरिका -चीन के बीच बढ़ते बिजनेस तनाव के कारण सोने की कीमत में तेजी आ सकती है.

जेपी मॉर्गन ने की बड़ी भविष्यवाणी

इसपर जेपी मॉर्गन का मानना है कि 2025 की चौथी तिमाही तक गोल्ड का औसत रेट 3,675 डॉलर प्रति औंस रहेगा. वहीं अगर इन्वेस्टर्स और केंद्रीय बैंकों की मांग में तेजी बनी रहती है तो कीमत 4 हजार डॉलर के स्तर को पहले भी छू सकती हैं. इसपर Goldman Sachs ने भी अब और तेजी का रुख अपनाया है. जिसने हाल के दिनों में 2025 के आखिरी तक पूर्वानुमान को 3,300 डॉलर से बढ़ाकर 3,700 डॉलर प्रति औंस कर दिया है. इसपर बैंक का कहना है कि एक चरम स्थिति में अगले साल के अंत तक सोने की कीमत 4,500 डॉलर यानी 1 लाख के पार पहुंच सकती है.

ब्याज दरें भी बढ़ सकती है

बता दें, जेपी मॉर्गन के इस पूर्वानुमान के पीछे का एक ही मुख्य कारण है इन्वेस्टर्स और केंद्रीय बैंकों से लगातार खरीदारी मजबूत हो रही है. इसपर बैंक को उम्मीद है कि इस साल सोने की मांग औसतन 710 टन प्रति तिमाही के आस-पास ही रहेगी. वहीं जेपी मॉर्गन ने संभावित नकारात्मक जोखिमों की तरफ भी अपने पूर्वानुमानों में इशारा किया है. अगर सरकारी बैंकों की मांग कमजोर होती है तो ब्याज दरें भी बढ़ सकती है.

आज सोने की कीमतों में उछाल

आज सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. जियो पॉलिटिकल टेंशन में बढ़ोतरी और इसके साथ ही यूएस इकोनॉमिक ग्रोथ को लेकर अनसर्टेनिटी भी है. वहीं डॉलर में भी कमजोरी देखने को मिली है. जिसके कारण आज सोने की कीमत में तेजी है. आज सराफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 490 रुपए उछलकर 98,060 रुपए पर आ गई है.

Latest news

Related news