शेयर बाजार | भारतीय शेयर बाजार में आज रिकॉर्ड तेजी आई है. गुरुवार को कारोबार के समय निफ्टी अपने ऑल टाइम पर पहुंच गया. वहीं, सेंसेक्स भी 86 हजार के आंकड़े को पार कर गया है. हालांकि, इस बीच देश के दिग्गज करोबारी अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयर भी फोकस में हैं. लेकिन दिलचस्प बात है कि अनिल अंबानी ने शुरुआती कारोबार में बड़े भाई को पीछे छोड़ दिया है. जी हां, खबर लिखे जाने तक मुकेश अंबानी की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.31 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. कंपनी के स्टॉक 1,565.00 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर अनिल अंबानी के शेयरो में तेजी है |
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर खबर लिखे जाने तक 2.68 फीसदी की तेजी के साथ 40.54 रुपये पर हैं. शेयरों में आज 1.06 रुपये की तेजी आई है. वहीं, अनिल अंबानी की दूसरी कंपनी रिलायंस इंफ्रा के शेयर भी बाजार की रैली में आज हरे-हरे हैं. कंपनी के शेयरों में अभी तेजी है. अंबानी की इस कंपनी के स्टॉक अभी करीब 5 फीसदी की शानदार तेजी के साथ 165.85 रुपये पर हैं. वहीं, दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज जो कि मुकेश अंबानी की प्रमुख कंपनी है. उसके शेयरों में करीब 0.31 फीसदी की गिरावट आई है |
शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर
शेयर बाजार में गुरुवार यानी तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के समय 86 हजार के पार पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी अपने ऑल-टाइम हाई पर है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स थोड़ा डाउन हुआ है. मार्केट का प्रमुख सूचकांक 11 बजकर 40 मिनट तक करीब 275 अंकों की तेजी के साथ 85,883.76 पर है |
क्यों भाग रहा है बाजार
शेयर बाजार में तेजी के दो-तीन प्रमुख कारण हैं. पहला तो अमेरिका के फेड और भारत के RBI से दिसंबर में ब्याज दरें घटाने की उम्मीद है. इन बैठकों को लेकर बाजार में सकारात्मक माहौल है. दूसरा बड़ी कंपनियों के शेयर सस्ते होने और कमाई बढ़ने की उम्मीद के चलते विदेशी निवेशक फिर से खरीदारी कर रहे हैं. 26 नवंबर को FIIs ने करीब 4,778 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की दिशा में बातचीत की संभावना बढ़ी है. अमेरिकी दूत स्टिव विटकॉफ अगले हफ्ते मॉस्को जाकर वार्ता करेंगे, जिससे वैश्विक भावना बेहतर हुई है और मार्केट को सपोर्ट मिला है |

