Saturday, July 5, 2025

आनंदराठी ने 40 रुपए से कम के इस शेयर को दी खरीदने की सलाह

- Advertisement -

नई दिल्ली | अगर आप शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट की तलाश में हैं तो 40 रुपए का ये शेयर आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। हाल ही में इस शेयर की कीमत में गिरावट देखी गई। और यह गिरावट तब हुई, जब शेयर अपने उच्चतम स्तर 44-45 रुपए से नीचे आया। अब यह 40 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि शेयर (Share Market News) की यह गिरावट निवेशकों के लिए अच्छा मौका हो सकती है।

CIFL का शेयर, बड़े रिटर्न का अनुमान

आनंदराठी इंवेस्टमेंट सर्विसेज़ ने CIFL (Capital India Finance Limited) के शेयर खरीदने (CIFL Stock) की सलाह दी है। आनंदराठी (Anand Rathi) का कहना है कि ये शेयर अगले एक महीने में 18% तक का रिटर्न दे सकता है। क्योंकि यह शेयर हाल ही में 61.8% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट लेवल पर पहुंचा, जो मासिक सपोर्ट लेवल S1 के करीब है। यह स्तर 38-40 रुपए के बीच है, जहां शेयर को मजबूत आधार मिल सकता है।

कितनी जा सकती है शेयर की कीमत?

विशेषज्ञों की सलाह है कि आप 38 से 40 रुपए के दाम पर इस शेयर को खरीद सकते हैं। अगर सब कुछ सही रहा, तो इसकी कीमत 46 तक जा सकती है। हालांकि, विशेषज्ञों ने सावधानी के लिए 35 रुपए पर स्टॉप-लॉस रखने की बात कही है। यह सलाह उन लोगों के लिए उपयोगी है जो शेयर बाजार में छोटे-मोटे मुनाफे की उम्मीद रखते हैं।

कंपनी क्या काम करती है और कितनी है नेटवर्थ?

Capital India Finance Limited देश की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जो फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड कराती है। 30 साल पुरानी यह कंपनी SME/MSME सेगमेंट में सिक्योर्ड लोन, इक्विपमेंट फाइनेंस और सप्लाई चेन जैसी सुविधाएं देती है।

इसके अलावा रिटेल फाइनेंस में होम लोन, होम इम्प्रूवमेंट लोन, होम एक्सटेंशन लोन, NRI होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी और होम लोन बैलेंस ट्रांसफर जैसी सेवाएं भी देती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी नेटवर्थ 1400 करोड़ से 1500 करोड़ रुपए है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news