Sunday, July 6, 2025

तूफान बना 2 रुपए का शेयर, अब ₹2100 के पार

- Advertisement -

नई दिल्ली| बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड करने वाली इस कंपनी ने शेयर मार्केट में धूम मचा रखी है। निवेशक इसमें तेजी से दिलचस्पी दिखा रहे हैं। तभी इसका इसका शेयर आसमान छू रहा है। एक्सपर्ट्स भी इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड (MOFSL) ने जागरण बिजनेस के लिए एक्सक्लूसिव मोमेंटम वॉचलिस्ट जारी की है। जिसमें यह स्टॉक दूसरे नंबर पर है। ब्रोकरेज फर्म ने बताया है कि यह शेयर 7 से 11 जुलाई के बीच फर्राटा भर सकता है और अपने निवेशकों को मालामाल बना सकता है। फर्म की सलाह है कि यह स्टॉक एक महीने में अच्छा रिटर्न दे सकता है। 

अब तक दिया 88,650% का रिटर्न

कंपनी के शेयर ने अब तक 88,650% रिटर्न दिया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर्स में 0.16% की मामूली बढ़त देखी गई थी। शेयर 2,129 रुपए से लेकर 2,134 रुपए के बीच ट्रेड कर रहे थे। वहीं, एक साल में 14.94% और पांच साल में 57.85% का रिटर्न दे चुके हैं। साल 2001 में जब कंपनी के शेयर मार्केट में लिस्ट हुए, तब उनकी कीमत 2.40 रुपए प्रति शेयर थी, जो अब 2130 रुपए तक पहुंच गई है। यानी यह शेयर अब तक 88,650% का मुनाफा करा चुका है। 

भविष्य की ये योजनाएं दिलाएंगी मुनाफा

डिजिटल विस्तार : डिजिटल और मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म जैसे Jifi और KayPay को और मजबूत करना।
शाखा वृद्धि  : दक्षिण भारत में उपस्थिति बढ़ाने के लिए और शाखाएं खोलना, विशेष रूप से 2015 में ING Vysya Bank के विलय के बाद।
ESG फोकस : MSCI ने जून 2025 में ESG रेटिंग को 'A' से 'AA' में अपग्रेड किया, जो पर्यावरण, सामाजिक, और शासन प्रथाओं में सुधार को दर्शाता है।
क्रेडिट कार्ड और लोन : क्रेडिट कार्ड मार्केट में 5.8% हिस्सेदारी और 33% CAGR की वृद्धि के साथ इस क्षेत्र में निवेश बढ़ाना।
एसेट री-स्ट्रक्चरिंग: तनावग्रस्त कंपनियों के लिए फाइनेंस प्रोवाइड कराने वाली एसेट री-स्ट्रक्चरिंग वाली इकाई को मजबूत करना। 

Kotak Mahindra Bank Ltd क्या काम करती है?

यह भारत की लीडिंग प्राइवेट सेक्टर की बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना साल 1985 में हुई थी, जो अब देश की चौथी सबसे बड़ी बैंक बन चुकी है। यह कई सेवाएं प्रदान करती है। जैसे- रिटेल बैंकिंग, कॉरपोरेट और व्होलसेल बैंकिंग, निवेश बैंकिंग, व्हीकल फाइनेंस, ब्रोकरेज, एसेट मैनेजमेंट, इंश्योरेंस और वेल्थ मैनेजमेंट। कंपनी की सहायक कंपनियां जैसे कोटक सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा प्राइम और कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी विभिन्न वित्तीय सेवाएं प्रदान करती हैं। यह डिजिटल बैंकिंग में भी अग्रणी है, जिसमें नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग शामिल हैं।

मार्केट कैप और रेवेन्यू?

जून 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 4.34 लाख करोड़ रुपए है, जो इसे दुनिया की 449वीं सबसे मूल्यवान कंपनी बनाता है। FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 56,236 करोड़ रुपए था, जो FY25 में 16.7% बढ़कर 65,668 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का नेट प्रॉफिट 18,142 करोड़ रुपए है, जो FY24 से 0.92% बढ़ा है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news