उत्तराखंड के पौड़ी में बारातियो से भरी बस के पौड़ी के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरी . 30 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है. ये बस लालढांगा से काड़ा जा रही थी. बस मे करीब 45 से 50 लोग सवार थे. घटना स्थल पर प्रशासन का बचाव दल काम कर रहा है. खाई से 6 शव निकाले जा चुके हैं.