Sunday, September 8, 2024

Bullion dealer सर्राफा कारोबारी का 15 किलो सोना लेकर फरार हुए उनके ही कारीगर,जांच के लिए SIT गठित

कानपुर : सर्राफा कारोबारियों Bullion dealer का करोड़ों का सोना और कैश लेकर कारीगर फरार हो गए. कारीगर का फोन स्विच ऑफ मिलने के बाद सर्राफा कारोबारियों को शक हुआ. दुकान पर भी कारीगर नदारद मिला. सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 5 दिसंबर को संयुक्त पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि कारीगर संपतराव शिवाजी लवेटे और महेश विलाश मस्के करीब 8 करोड़ का सोना और डेढ़ करोड़ रुपए कैश लेकर फरार हो गए हैं.

Bullion dealer का 10 से 15 किलो सोना लेकर फरार

कारीगर बजरिया सर्राफा बाजार के कारोबारियों का सोना गलाते थे. कानपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि शातिर कारीगर करीब 10 से 15 किलो सोना लेकर फरार हुए हैं. उन्होंने कहा कि कई अन्य कारोबारी अभी सामने नहीं आए हैं. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के रहने वाले कारीगर संपतराव शिवाजी तीस वर्षों से सोना गलाने का काम कर रहा था. भरोसा होने की वजह से सर्राफा कारोबारियों ने कारीगर के पास सोना और कैश जमा किया. सोना वापस लेने के लिए संपर्क साधने पर कारीगर का मोबाईल फोन ऑफ मिला.

एसआईटी की टीम गठित

कारीगर की पत्नी संध्या और साथी महेश विलाश मस्के के नंबर भी बंद मिले. सोमवार को कारीगर की दुकान एस आर बोर्ड टेस्टिंग सेंटर बंद पाई गई. फीलखाना स्थित घर पर ताला लटका मिला. कारीगर के फरार होने की खबर से सर्राफ बाजार में हड़कंप मच गया. कई और सर्राफा कारोबारियों का सोना और पैसा संपतराव ने ले रखा था. सोमवार को एक सर्राफा कारोबारी ने संपतराव, पत्नी संध्या और साथी महेश के खिलाफ बेकनगंज में मुकदमा दर्ज कराया.कानपुर सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी के कार्यालय पहुंचकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.डीसीपी सेंट्रल के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित कर दी गयी है. आरोपियों का सुराग लगाने के लिए एयरपोर्ट और अन्य प्रमुख स्थानों पर दोनों की फोटो भेजी गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news