यूपी के बुलंदशहर में सर्राफा व्यापारी से दुकान में घुसकर लूटपाट करने और विरोध करने पर गोली मारने का CCTV वीडियो सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 7 टीमें बनाकर अपराधियों की तलाश शुरु कर दी है. घटना में घायल सर्राफा व्यापारी की हालात गंभीर बताई जा रही है.
यूपी के बुलंदशहर में सर्राफा व्यापारी से दुकान में घुसकर लूटपाट करने और विरोध करने पर गोली मारने का CCTV वीडियो सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 7 टीमें बनाकर अपराधियों की तलाश शुरु कर दी है. घटना में घायल सर्राफा व्यापारी की हालात गंभीर बनी हुई है. #upcrime #yogi pic.twitter.com/vDolK63oaS
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 7, 2022
कब और कहा हुई घटना
घटना बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र के धमेड़ा अड्डे स्थित की है. गुरुवार की शाम सर्राफा व्यापारी की दुकान में दो बाइक सवार बदमाश ग्राहक बनकर घुस आए और लूटपाट शुरु कर दी. जब सर्राफा व्यापारी ने उसका विरोध किया तो सर्राफा व्यापारी को गोली मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सर्राफा व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने व्यापारी की हालत को गंभीर बता हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पुलिस ने क्या कहा
बुलंदशहर पुलिस का कहना है कि सर्राफा व्यापारी की हालत अब खतरे से बाहर है. एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने कहा कि लूट के मामले में हमनें 7 टीमें गठित की हैं. जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपियों के गिरफ्तारी कर ली जाएगी.