रांची
मोदी सरकार में आजकल हाशिये पर चल रहे योग गुरु बाबा रामदेव ने अब झारखंड का रुख किया है. झारखंड के मुख्यमंत्री पर ईडी के शिकंजे के बीच बाबा रामदेव ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. हेमंत सोरेन से मिलने के बाद बाबा रामदेव ने ये कहते हुए हेमंत सोरेन को अपना समर्थन दिया कि ‘हेमंत जी के दादा ने बलिदान दिया, हेमंत जी के पिता जी ने जिन्दगी भर संघर्ष किया,जेलों से लेकर सीबीआई से लेकर क्या क्या कष्ट उन्होंने नहीं सहा, ये भी युद्ध और संघर्ष के बीच अपने राजधर्म के पथ पर संघर्ष पूर्वक आगे बढ़ रहे हैं और जो यहां के लोगों के लिए कल्याणकारी योजना लेकर चल रहे हैं मैं आश्वस्त हूं की लोगों का जो प्यार मिल रहा है एक अच्छा कार्य हो रहा है.
योग गुरु बाबा रामदेव ने आज झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की . बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद हरिद्वार के तर्ज पर भविष्य में झारखंड में हेल्थ वेलनेस सेंटर खोलने की ओर इशारा किया है. बाबा रामदेव ने झारखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने की इच्छा जाहिर की है . सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी बाबा रामदेव को सकारात्मक जवाब दिया है . पतंजलि का स्कूल – कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी तक खोलने का प्रस्ताव है . बाबा रामदेव ने कहा कि प्रति दिन हरिद्वार सेंटर में 10 हजार लोग पहुंचते है . इनमें से पांच हजार लोग बिहार – झारखंड – पश्चिम बंगाल सहित दूसरे राज्यों से है . उनका झारखंड में सेंटर खोल कर इलाज किया जा सकता है .
मुलाकात के बाद बाबा रामदेव ने हेमंत सोरेन सरकार के कामकाज की सराहना की और कहा कि सोरेन परिवार का इतिहास बलिदान और संघर्ष का रहा है. हेमंत सोरेन भी राजधर्म के पथ पर संघर्ष के साथ आगे बढ़ रहे हैं .