Budget Session: गुरुवार को 2025 के संसद बजट सत्र का पाँचवाँ दिन विपक्ष के हंगामें के साथ शुरु हुआ. लोकसभा और राज्यसभा दोनों में कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा 100 से अधिक भारतीय नागरिकों को निर्वासित करने पर चर्चा की मांग की गई. प्रस्ताव में कहा गया है, “इस सदन को हमारे लोगों के और अधिक अमानवीयकरण को रोकने और देश और विदेश में हर भारतीय की गरिमा को बनाए रखने के लिए इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान देना चाहिए.”
इस मुद्दे पर हंगामें के बाद पहले दोनों सदनों को 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा और अब खबर है कि विदेश मंत्री 2 बजे इसपर अपना बयान देंगे.
Budget Session : विदेशमंत्री जयशंकर दोपहर 2 बजे देंगे राज्यसभा में बयान
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा कि वह अमेरिका द्वारा भारतीय प्रवासियों के निर्वासन के संबंध में दोपहर 2 बजे राज्यसभा को संबोधित करेंगे, जिस पर विपक्ष ने राज्यसभा और लोकसभा दोनों में विरोध जताया है और इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की है.
इससे पहले, मंगलवार को अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने उल्लेख किया कि हालांकि विशिष्ट विवरण साझा नहीं किए जा सकते हैं, लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका अपने सीमा और आव्रजन कानूनों को सख्ती से लागू कर रहा है. प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि की गई कार्रवाई “स्पष्ट संदेश देती है कि अवैध प्रवास जोखिम के लायक नहीं है.”
विपक्ष ने किया संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
इस बीच लंबे समय बाद इंडिया घटक के सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर संसद परिसर में विरोध किया. इस विरोध की तस्वीरें साझा करते हुए कांग्रेस के संगठन मंत्री वेणू गोपाल ने लिखा, “आइए इसका सामना करें, हमारे साथी भारतीय नागरिकों को हथकड़ी में जकड़े हुए सैन्य विमान में वापस लाए जाने के दृश्य हमारे देश के लिए बेहद अपमानजनक अनुभव हैं. यह दुर्व्यवहार न केवल उनका अपमान है, बल्कि भारत का भी अपमान है.”
सरकार इस पर चुप क्यों है? हां, अमेरिका एक महत्वपूर्ण सहयोगी है, लेकिन इस साझेदारी को हमें अपने नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ बोलने से नहीं रोकना चाहिए.”
Let’s face it, the visuals of flight-full of our fellow Indian citizens being brought back in handcuffs, on a military plane, is a deeply humiliating experience for our country. This mistreatment is not only an insult to them, but also to India.
Why is the government silent on… pic.twitter.com/Exne6B3I4R
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) February 6, 2025
विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा 2 बजे तक स्थगित
अमेरिका में कथित रूप से अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर चर्चा की विपक्षी सांसदों की मांग के बाद हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
‘श्री ट्रम्प ने लोगों की अपेक्षा से थोड़ा जल्दी यह काम कर दिया है’- कांग्रेस सांसद शशि थरूर
अमेरिका में कथित रूप से अवैध रूप से रह रहे और निर्वासित किए गए भारतीय प्रवासियों के बारे में एएनआई से बात करते हुए, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “यह पहली बार नहीं है जब हमारे लोगों को निर्वासित किया गया है. यह सिर्फ इतना है कि मीडिया अचानक इस कहानी से जाग गया है क्योंकि श्री ट्रम्प ने लोगों की अपेक्षा से थोड़ा जल्दी यह काम कर दिया है. लेकिन पिछले साल, बिडेन प्रशासन के तहत, 1,100 से अधिक भारतीयों को वापस निर्वासित किया गया था.”
फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया?-प्रियंका गांधी
अमेरिका से अमानवीय तरीके से वापस भेजे गए भारतीयों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, “बहुत बात की गई थी कि मोदी जी और ट्रंप जी बहुत अच्छे मित्र हैं, फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उनको हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए? ये कोई तरीका है… प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए.“
ये भी पढ़ें-Indian immigrant: ‘हथकड़ी और बेड़ियाँ’, अमेरिका जाने से लेकर निर्वासन तक की दर्दनाक कहानियां