Friday, November 22, 2024

बिहार में आज से बजट सत्र की शुरुआत, हंगामेदार सत्र की संभावना

पटना : बिहार विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. विधानसभा का ये सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है.विपक्षी पार्टियां पूरी तैयारी के साथ सदन में आएंगी और नीतीश सरकार को विभिन्न मुद्दे पर घेर विपक्ष घेर सकता है.

कई मुद्दों पर सरकार के घेरने की तैयारी

आज से शुरू हो रहे बजट सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है.बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर विपक्ष नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी में है.कभी जदयू के साथ और अब जदयू से अलग पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा का मुद्दा भी छाया रह सकता है.जिस तरह से जदयू छोड़ने के बाद उपेंद्र कुशवाहा से मिलने बीजेपी के राज्य अध्यक्ष संजय जायसवाल गए थे और कहा जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा के उठाए गए सवालों पर भी नीतीश कुमार को घेरा जा सकता है.

किसानों को ठगने का आरोप

इसके अलावा जिस तरह से सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर सवाल उठाए. उन पर किसानों को ठगने का आरोप लगाया. विपक्ष सुधाकर सिंह के मुद्दे को भी भुनाने की कोशिश करेगा.

कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा

वैसे कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा बन सकता है क्योंकि हाल के दिनों में अपराध के ग्राफ में तेजी आई है.नए डीजीपी आरएस भट्टी के कमान संभालने के बाद ये माना जा रहा था कि अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी और अपराध में गिरावट आएगी लेकिन ऐसा लग रहा है कि आरएस भट्टी भी कानून व्यवस्था संभालने में ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं.हाल ही में बिहार के दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह ने भी बिहार की गिरता कानून व्यवस्था पर निशाना साधा था .ऐसे में इनता तय है कि सदन में मुख्यमंत्री को घेरने के लिए कानून व्यवस्था का मुद्दा भी जोर से उठाया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news