Budget 2025 Health : वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने आज के अपन बजट में मेडिकल के क्षेत्र में भी कई राहतों का ऐलान किया. इस बार के बजट में सरकार ने कैंसर से जूझ रहे मरीजों के इलाज में काम आने वाली 36 तरह की दवाईयों के दाम कम करने का प्रावधान किया है. कैंसर और ऐसी ही घातक बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए life saving drugs के अंदर 36 जीवनरक्षक दवाओं की सूचि बनाई गई है, जिसपर कोई बेसिक कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगा.
Budget 2025 Health : जीवन रक्षक 36 दवाएं होंगी सस्ती, इसमें कैंसर भी शामिल
बजट में जीवन रक्षक दवाईयों की एक सूची बनाई गई है जिन्हें कस्टम ड्यूटी से मुक्त रखा जायेगा. इसमें कैंसर और अन्य दुर्लभ बीमारियों की दवाईयां भी शामिल हैं. फिलहाल 36 दवाएं ऐसी है जिन्हें कस्टम ड्यूटी से मुक्त रखा जायेगा, जिससे कैंसर के इलाज में खर्च हो रहे लाखों रुपये की दवाओं में लोगों को राहत मिलेगी.
जिला अस्पतालों में खुलेंगे कैंसर सेंटर
सरकार की योजना है कि अगले तीन साल में देश के जिला अस्पतालों में 200 कैंसर डे-केयर सेंटर खोला जायेगा. इसके साथ ही अगले 5 साल में मेडिकल कॉलेजों के अंदर 75,000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी.वित्तमंत्री ने ऐलान किया है कि अगले तीन साल में जिला अस्पतालों में 200 कैंसर डे-केयर सेंटर खोले जाएंगे. इसके अलावा वित्त मंत्री ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब पीएम जन आरोग्य योजना के तहत गिग वर्कर्स (फ्रीलांस काम करने वाले लोग) को भी जोड़ा जायेगा. इसके अलावा सभी सरकारी सेकेंडरी स्कूलों और प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटर्स को इंटरनेट ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जोड़ा जाएगा.
‘हील इन इंडिया’ के जरिये मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा
बजट में ऐलान किया गया है कि सरकार देश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ‘हील इन इंडिया’ (Heal in India) योजना का विस्तार करेगी. वीजा प्रक्रिया को आसान बनाया जायेगा. बताया गया कि देश में मेडिकल टूरिज्म को स्वास्थ के क्षेत्र में काम रहे प्राइवेट पार्टनर्स के सहयोग से बढ़ाया जायेगा.
मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी सीट
देश में मेडिकल के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने और मेजिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार अगले पांच साल में मेडिकल कॉलेजो मे छात्रों का संख्या 75 हजार कर बढायेगी. इसी कड़ी में अगले साल मेडिकल कॉलेज-अस्पतालों में दस हजार नई सीटें जोड़ी जाएंगी जो धीरे धीरे पांच साल में बढ़कर 75,000 हो जायेगी.