Monday, February 24, 2025

Budget 2024 Live: 11 बजे अपना 7वां बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, बजट से पहले फिसला शेयर बाजार

Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने के बाद आज केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी. केंद्रीय बजट सुबह 11 बजे संसद में पेश किया जाएगा- यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. मंगलवार सुबह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय के बाहर बजट टैबलेट के साथ फोटो खिंचवाते नजर आई.

लगातार सातवां बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का यह लगातार सातवां बजट होगा. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का बतौर वित्त मंत्री पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश करने का रिकॉर्ड तोड़ भी तोड़ देंगी. इससे पहले ही वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लगातार पांच बजट पेश करने और प्रणब मुखर्जी ने भी लगातार पांच बजट पेश करने का रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं

Budget 2024 से पहले पॉजिटिव शुरुआत के बाद फिसला शेयर बाज़ार

मंगलवार सुबह मोदी 3.0 का पहला बजट पेश होने से पहले भारतीय शेयर बाजार ने दमदार शुरुआत की. बीएसई का सेंसेक्स 222.22 अंक या 0.28 फीसदी की उछाल के साथ 80,724 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी भी 59 अंकों की बढ़त के साथ 24,568 पर ओपन हुआ है.

हलांकि बजट के एक घंटे पहले स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 115.08 -0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 80,387 पर आ गया यानी 80400 से नीचे उतर गया है. निफ्टी 41.20 अंक या 0.17 फीसदी गिरकर 24,468 पर आ गया है.

ये भी पढ़ें-UP BJP infighting: आरक्षण के हथियार से सीएम योगी पर डिप्टी सीएम केशव मौर्या का वार, क्या यूपी में बदल जाएगी सरकार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news