Sunday, December 22, 2024

Budget 2023: “ऐसा भारत हो जिसमें गरीबी ना हो, मध्यमवर्ग भी वैभव से युक्त हो,” राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत

मंगलवार से बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. सत्र की शुरुआत करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार की पिछले 9 साल की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि पिछले 9 सालों में देश में कई सकारात्मक परिवर्तन हुए. राष्ट्रपति ने अपने भाषण में अगले 25 सालों को लेकर भी बात की और कहा कि अमृत काल में ऐसे भारत का निर्माण करना है जहां गरीबी न हो.

ये भी पढ़े-बक्सर के स्थानीय लोगों का आरोप-उपेंद्र कुशवाहा के गुंडो ने उन्हें पीटा

सकारात्मक परिवर्तनों से भरे रहे पिछले 9 साल- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अपने भाषण में कहा कि सरकार की सबका साथ, सबका विकास में सबका विश्वास और सबका प्रयास जुड़ जाने से ये मंत्र प्रेरणा बन गया विकसित भारत के निर्माण का. राष्ट्रपति ने कहा कि अगले कुछ महीनों में मोदी सरकार अपने नौ वर्ष पूरे करेगी. इन 9 सालों में लोगों ने देश में कई सकारात्मक परिवर्तन देखे हैं. उन्होंने कहा कि इस वक्त राष्ट्र का आत्मविश्वास शीर्ष पर है, दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदला है. जो भारत अपनी समस्याओं के लिए दुनिया की ओर देखता था आज वो भारत दुनिया की समस्याओं के समाधान का जरिया बन रहा है.

2047 तक देश में गरीबी ना हो – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में अमृतकाल का ज़िक्र करते हुए कहा कि आनेवाले 25 साल विकसित भारत के निर्माण का साल होंगे. ये मौका है युग निर्माण का. उन्होंने कहा कि 2047 तक हमें ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना हैं, जो अपने अतीत के गौरव के साथ-साथ आधुनिकता के हर अध्याय से भी जुड़ा हो. राष्ट्रपति ने कहा कि “2047 तक हमें ऐसा भारत बनाना है, जो आत्मनिर्भर हो. ऐसा भारत हो जिसमें गरीबी ना हो. जिसका मध्यमवर्ग भी वैभव से युक्त हो.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news