BSP News: बीएमपी का भविष्य माने जाने वाले आकाश आनंद से मायावती नाराज़ चल रही है. ऐसा हम नहीं मायावती का वो फैसला बता रहा है जिसे उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है. मायावती ने बुधवार को पोस्ट कर कहा कि वो अपने भतीजे के ससुर डा अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल रही है. मायावती ने अपने पोस्ट में डा अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकालने की वजह भी बताई.
डा अशोक सिद्धार्थ को बीएसपी से क्यों निकाला
तो सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखे एक पोस्ट में मायावती ने बाताया कि, “बीएसपी की ओर से ख़ासकर दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डा अशोक सिद्धार्थ, पूर्व सांसद व श्री नितिन सिंह, ज़िला मेरठ को, चेतावनी के बावजूद भी गुटबाजी आदि की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी के हित में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है.”
बीएसपी की ओर से ख़ासकर दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डा अशोक सिद्धार्थ, पूर्व सांसद व श्री नितिन सिंह, ज़िला मेरठ को, चेतावनी के बावजूद भी गुटबाजी आदि की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी के हित में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
— Mayawati (@Mayawati) February 12, 2025
BSP News, क्या भतीजे आकाश आनंद से नाराज़ है मायावती
मायावती का ये पोस्ट ममता बनर्जी के दो दिन पहले दिए उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका कोई परिवार नहीं है. ममता ने अपने भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को दूसरे नंबर की हैसियत से रखते हैं, का नाम लिए बिना कहा था कि उनका कोई परिवार नहीं है.
लगता है ममता की तरह ही मायावती भी भतीजे आकाश आनंद से नाराज़ चल रही हैं.
ये भी पढ़ें-Share Market crashes: ट्रंप की टैरिफ डर के चलते सेंसेक्स 800 अंक गिरा, निफ्टी 200 अंक से अधिक गिरा