गोंडा : बिहार के आरा जिले के कुलहरिया टोल प्लाजा Toll Plaza पर काम कर रहे बलवंत सिंह की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. बलवंत गोंडा जिले के कटरा थाना क्षेत्र के मनिकापुर ग्राम का रहने वाला था. आरा के कुलहरिया टोल प्लाजा Toll Plaza पर ही काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने चोरी का आरोप लगाते हुऐ उसकी पिटाई की. जिसमें उसकी मौत हो गई. पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
GRP को घायल मिला था बलवंत
दरअसल गोंडा जीआरपी को जिले के मनकापुर स्टेशन पर युवक बलवंत गंभीर हालत में मिला था. पहले जीआरपी मनकापुर सीएचसी ले गई जहां से डॉक्टरों ने युवक बलवंत को गोंडा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बाद में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बलवंत की मौत हो गई.
परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया मना
इसी बीच मृतक के परिजनों को सूचना दी गई और परिजन डेड बॉडी लेकर घर चले गये लेकिन 35 वर्षीय युवक के शव की हालत देखने के बाद परिजनों ने पोस्मार्टम कराने से ही इंकार कर दिया. परिजनों की मांग थी कि बिहार के आरा में युवक की हत्या की गई है और इसकी रिपोर्ट हमारे ही थाना क्षेत्र में दर्ज की जाए. पुलिस के काफी मान मनौव्वल के बाद परिजन तैयार हुए. पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर शव को पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया है.
Toll Plaza पर हुई थी तकरार
मृतक के भतीजे दिलीप कुमार सिंह का कहना है इससे पहले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लग रहे अरोपों को लेकर बलवंत और उसके सहयोगियों की Toll Plaza पर ही आपस में तकरार हुई थी. जिसके बाद टोल प्लाजा Toll Plaza पर काम कर रहे कुछ हरियाणा के लोगों मिलकर उसे पीटा. पिटाई से जब बलवंत की हालत खराब होने लगी तो उसे ट्रेन से गोंडा भेज दिया गया. दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि हम चाहते हैं कि हम कटरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं इसलिए हमारी रिपोर्ट यहां दर्ज की जाए. जबकि पुलिस मुकदमा दर्ज करने को लेकर घटना स्थल बिहार होने का हवाला दे रही है. हम मृतक के शव का तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेगे जब तक हमारी एफआईआर कटरा थाने में नहीं दर्ज की जायेगी.
वहीं इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति का कहना है कि बिहार पुलिस से बात हो गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को बिहार भेजा जायेगा.