सोमवार को श्रीनगर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो गया है. शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में एक जन सभा के साथ यात्रा का समापन किया गया. भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “ये यात्रा चुनाव जीतने या कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि नफ़रत के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए निकाली गई.”
समापन कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि “आज जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है। मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा.”
#WATCH आज जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है। मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा: भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, श्रीनगर pic.twitter.com/DNNpU8SAGt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
आरएसएस-बीजेपी के लोग कश्मीर में चल नहीं सकते-राहुल गांधी
जनसभा में राहुल गांधी ने अपने यात्रा के अनुभवों को भी लोगों के साथ साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे घुटने के दर्द के बावजूद वो चल पाए. और साथ ही ये भी बताया की उन्होंने यात्रा के दौरान सिर्फ टी शर्ट ही क्यों पहना. श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार के लोगों की हत्या के दर्द को सहा है. वो कश्मीर, सेना और खास कर पुलवामा के शहीदों के परिवार के बच्चों पर क्या बीती होगी वो समझ सकते है. उन्होंने कहा कि, “मोदी जी, अमित शाह जी, RSS के लोगों ने हिंसा नहीं देखी है. वह डरते हैं. बीजेपी का कोई नेता यहां पैदल ऐसे नहीं चल सकता इसलिए नहीं कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे बल्कि इसलिए क्योंकि वो डरते हैं.”
#WATCH मोदी जी, अमित शाह जी, RSS के लोगों ने हिंसा नहीं देखी है। वे डरते हैं। भाजपा का कोई नेता यहां पैदल ऐसे नहीं चल सकता इसलिए नहीं कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे बल्कि इसलिए क्योंकि वो डरते हैं: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, श्रीनगर pic.twitter.com/pWJRKMVuLa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
सुबह भाई बहन का प्यार आया नज़र
जनसभा से पहले सोमवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शिविर स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इसके बाद अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मजेदार स्नोबॉल फाइट की.
सफेद टी-शर्ट और बिना आस्तीन की जैकेट पहने, हंसते-खिलखिलाते भाई-बहनों ने दर्शकों, ज्यादातर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंके.
यहां ‘भारत यात्रियों’ को एक संक्षिप्त संबोधन में, गांधी ने 136 दिवसीय पैदल मार्च के माध्यम से उनके प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, जो पिछले साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी में शुरू हुआ था. पिछले पांच महीने में राहुल की यात्रा 12 राज्यों को कवर करते हुए 4,000 किमी से अधिक की यात्रा की.