नई दिल्ली : यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत आकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. भारतवंशी ऋषि सुनक ने G20 Summit के लिए नई दिल्ली पहुंचते ही कहा था कि समय मिला तो वो किसी मंदिर के दर्शन करना चाहेंगे. तभी से कयास लगाये जा रहे थे कि पीएम सुनक दिल्ली के अक्षरधाम Akshardham टेंपल जायेंगे. आज पीएम ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ सुबह दर्शन करने के लिए अक्षरधाम Akshardham मंदिर पहुंचे. अक्षरधाम Akshardham मंदिर पहुंच कर उन्होंने अपनी इच्छा पूरी की.
UK पीएम ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ अक्षरधाम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे#AkshardhamTemple #Akshardham #RishiSunak pic.twitter.com/wxXLLiondT
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 10, 2023
सुबह 7 बजे सुनक पहुंचे Akshardham Temple
पीएम सुनक सुबह 7 बजे मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे .करीब एक घंटे तक मंदिर परिसर में रुके और मंदिर के बारे में जानकारी ली. हलांकि पीएम सुनक का अक्षरधाम मंदिर आने का कार्यक्रम सुबह 6 बजे का था लेकिन कल शाम से हो रही बारिश के कारण कार्यर्म में थोड़ी देरी हुई और पीएम सुनक अपनी पत्नी के साथ 7 बजे अक्षरधाम पहुंच गये. मंदिर में खए घंटे रुकन के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधी पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने राजघाट निकल गये.
सुरक्षा कारणों से Akshardham पहुंचने के रास्ते बंद
यूके पीएम के अक्षरधाम टेंपल आने के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. हलांकि पिछले दो दिन से दिल्ली की सड़कों, खासकर सेंट्रल दिल्ली में आमलोगों के आने-जाने और वाहनों के आने-जाने पर सख्त पाबंदी है.इसके बावजूद किसी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए कल रात से ही अक्षरधाम की तरफ जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया था.
हिंदु होने पर गर्व – ऋषि सुनक , यूके पीएम
ऋषि सुनक अक्सर ये कहते आये हैं कि वो हिंदु हैं और उन्हें हिंदु होने पर गर्व है.यूके में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी ऋषि सुनक बेहिचक ये कहते आये हैं कि उन्हें अपनी हिंदु पहचान पर गर्व है. अक्षरधाम मंदिर पहुंच कर पीएम ऋषि सुनक अभिभूत नजर आये.
आपको बता दें कि ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रिटीश नागरिक हैं, उनकी पत्नी अक्षता भारतीय बिजनसमैन और इंफोसिस के मालिक नारायण मूर्ति की बेटी हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक पहली बार भारत आये हैं.