नई दिल्ली ब्रिटेन में आज कुछ तकनीकि खराबी के कारण देश भर का एयरट्रैफिक सिस्टम फेल हो गया है, जिसके कारण पूरे ब्रिटेन का एयर स्पेस बंद कर दिया गया है. इसके बारे में जानकारी देते हुए स्कॉटिस एयरलाइन लोगन एयर ने बताया है कि सिस्टम में खराबी पाई गई है.लोगान एयर ने यात्रियों के लिए एलर्ट जारी किया है कि सिस्टम में खराबी कारण अंतराष्ट्रीय उडानों में देरी हो सकती है.
UK Air Traffic Control Disruption – Monday 28 August 2023
Due to a network-wide outage of Air Traffic Control systems, delays and disruption are expected throughout the day for all airlines. Under these circumstances, Loganair is offering passengers travelling today
— Loganair (@FlyLoganair) August 28, 2023
यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन जारी
यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए लोगान एयरलाइन ने हेल्पलाइन जारी किया है .यात्रियों को इसके बारे जानकारी देते हुए बताया है कि लोगान एयरलाइन के यात्रियों के सहायता के लिए सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक फोनलाइन पर मदद उपलब्ध रहेगी.
can reach our Help Centre on on 0344 800 2855, our phone lines are open Monday to Friday, 0800 – 1800, Saturday 0800-1400 and Sunday 1000-1700. with your booking reference handy and we will do our best to help. At this time, our disruption policy only covers travel on
— Loganair (@FlyLoganair) August 28, 2023
ट्रैफिक सामान्य होने में लग सकता है 12 घंटे का समय
प्रवक्ता के मुताबिक एयर ट्रैफिक कंट्रोल तकनीकि समस्या का समाना कर रहा है. इसलिए सुरक्षा को बनाये रखने के लिए एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है. टेक्निकल एक्सपर्ट लगातार समस्या का समाधान करने में लगे हुए हैं. हालांकि NATS (UK-based air traffic control service) की तरफ से फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि कब तक एयर ट्रैफिक समान्य रुप से शुरु हो पायेगा.
ये भी पढ़े :-
Delhi AIIMS के Doctor बने फरिश्ते, उड़ते जहाज में बच्ची का किया सफल ऑपरेशन
यूके के कई एयरपोर्ट्स पर यात्री रुके हुए हैं और परेशान हैं.बताया जा रहा है कि एयर ट्रैफिक शुरु होने में 12 घंटे तक का समय लग सकता है.