Thursday, February 6, 2025

ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक सिस्टम फेल होने से मचा हडकंप,एयर स्पेस बंद, इंटरनेशनल फ्लाइट्स बाधित

नई दिल्ली   ब्रिटेन में आज कुछ तकनीकि खराबी के कारण देश भर का एयरट्रैफिक सिस्टम फेल हो गया है, जिसके कारण पूरे ब्रिटेन का एयर स्पेस बंद कर दिया गया है. इसके बारे में जानकारी देते हुए स्कॉटिस एयरलाइन लोगन एयर ने बताया है कि सिस्टम में खराबी पाई गई है.लोगान एयर ने यात्रियों के लिए एलर्ट जारी किया है कि सिस्टम में खराबी  कारण अंतराष्ट्रीय उडानों में देरी हो सकती है.

यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन जारी

यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए लोगान एयरलाइन ने हेल्पलाइन जारी किया है .यात्रियों को  इसके बारे जानकारी देते हुए बताया है कि लोगान एयरलाइन के यात्रियों के सहायता के लिए सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक फोनलाइन पर मदद उपलब्ध रहेगी.

ट्रैफिक सामान्य होने में लग सकता है 12 घंटे का समय

प्रवक्ता के मुताबिक एयर ट्रैफिक कंट्रोल तकनीकि समस्या का समाना कर रहा है. इसलिए सुरक्षा को बनाये रखने के लिए एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है. टेक्निकल एक्सपर्ट लगातार समस्या का समाधान करने में लगे हुए हैं. हालांकि NATS (UK-based air traffic control service) की तरफ से फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि कब तक एयर ट्रैफिक समान्य रुप से शुरु हो पायेगा.

ये भी पढ़े :-

Delhi AIIMS के Doctor बने फरिश्ते, उड़ते जहाज में बच्ची का किया सफल ऑपरेशन

यूके के कई एयरपोर्ट्स पर यात्री रुके हुए हैं और परेशान हैं.बताया जा रहा है कि एयर ट्रैफिक शुरु होने में 12 घंटे तक का समय लग सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news