Wednesday, March 26, 2025

तोता हुआ गायब, परिवार ने पोस्टर लगाया और 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा

Punjab Missing Parrot : पंजाब के मोगा से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक परिवार का तोता लापता हो गया है. परिवार ने मिट्ठू की तलाश के लिए मुनादि करवाने के अलावा फ्लैक्स बैनर भी बनवाए हैं. परिवार ने बैनर में दस हजार रुपए देने की बात कही है. बैनर में लिखा गया है कि तोता ‘मिट्ठू’ लाओ,10 हजार नगद ले जाओ. हालांकि इसके अलावा परिवार के लोग मिट्ठू को ढूंढने के लिए दिन रात कोशिश कर रहे हैं.

Punjab Missing Parrot : अपने खोये ताते को ढूढ़ने के लिए किया अनोखा काम 

इंसान का पशु पक्षियों से अजीब रिश्ता रहा है. अनेकों बार इंसान अपने शौक के लिए घर पर किसी पालतू जानवर या पक्षी को ले आता है. हालांकि ये पता नहीं चलता कि कब वह पालतू जानवर या पक्षी, घर का एक सदस्य बन जाता है. देखते ही देखते वह संबंधित व्यक्ति और पालतू जानवर या पक्षी एक दूसरे की जान बन जाते हैं.

ढाई साल पहले लाए थे तोता

ऐसा ही एक मामला पंजाब के मोगा से सामने आया है, जहां एक परिवार ढाई वर्ष पूर्व, एक दो साल के तोते ‘मिटठु’ को अपने घर ले आया था. लेकिन धीरे धीरे वह तोता उनके परिवार का एक सदस्य बन गया. जहां मिटठू परिवार के बड़ों का बेटा बन गया, वहीं किसी का भाई बन गया, और अब जब अचानक से मिटठू गायब हो गया है, तो परिवार ने तोते ‘मिटठू’ को ढूंढने के लिए दिन रात एक कर दिया है.

महिला बोली-कोई मेरा मिट्ठू ला दो

परिवार द्वारा जहां शहर में लापता मिटठू की तलाश में मुनादी करवाई जा रही है तो वहीं, इस संबंध में फ्लैक्स बैनर भी बनवाये गए हैं. परिवार ने मिटठू को घर लाने वाले या उसकी सूचना देने वाले व्यक्ति के लिए एक अच्छी खासी रकम की भी घोषणा की है. ताकि किसी प्रकार मिट्ठू अपने घर वापिस आ सके. घर की मालकिन मोनिका सूद, जिनके लिए कि तोता मिट्ठू एक तोता नहीं बल्कि उनका पुत्र है, मीडिया से कहा कि कोई भी हमारे मिट्ठू को वापस ला दे हम उसके इनाम देंगे. उन्होंने रोते हुए कहा कि हमारा मिट्ठू ना जाने कहां, किसी हाल में होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news