गोंडा : महिला पहलवानों (Women Wrestler Protest) के अल्टीमेटम के बाद WFI का वर्तमान अध्यक्ष Brij Bhushan Sharan Singh ने अपनी ताकत का मुज़ाहिरा करने के लिए यूपी के गौंडा मे विशाल जनसभा किया. इस जनसभा के लिए उसने बाकायदा अपने पोस्टर छपवाये और लोगों से आह्वान किया कि वो बड़ी संख्या मे रैली में आये .पोस्टर पर पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक नजर आये.
Show of strength by sexual harrasment accused BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh in Kaiserganj where he will address a gathering to commemorate 9 years of Modi government. pic.twitter.com/izELkojv5e
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) June 11, 2023
महिला पहलवान के साथ यौन उत्पीडन का आरोप झेल रहे बृजभूषण शरण सिंह ने आज रैली में जो भाषण दिया उसमे खुद को पाक साफ बताने का पूरा प्रयास किया . किसी का नाम नहीं लिया लेकिन बिना नाम लिये शायराना अंजाद मे काफी कुछ कहा .मंच से शायरी करते हुए बृज भूषण सिंह ने कहा-
कभी अश्क कभी ग़म को कभी जहर पीया जाता है, तब जाकर जमाने में जिया जाता है.
बृजभूषण सिंह ने आगे कहा –
ये मिला मुझको मुहब्बत का सिला,बेवफा कह कर मुझे याद किया जाता है.
इसे रुसवाई कहें या शोहरत अपनी,दबे होठों से मेरा नाम लिया जाता है’ .
कांग्रेस पर साधा निशाना
रैली के दौरान अपने आप को पाक साफ बताते हुए बृजभूषण सिंह ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला किया. कहा इतिहास की समीक्षा करते है तो पाते हैं कि हमने क्या खोया क्या पाया.आजादी के बाद बंटबारे का घाव मिला.बंटबारे से उबरे भी नही थे कि पाकिस्तान ने कबयाली बन कर हमला कर दिया. हमारे 78 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पाकिस्तान के कब्जे में चली गई.वो आज भी पाकिस्तान के कब्जे में है .ये सब तब हुआ जब देश में कांग्रेस की सरकार थी और नेहरुजी प्रधानमंत्री थे.
चीन से लेकर इमरजेंसी तक का जिक्र
बृजभूषण सिंह ने 1962 के चीन युद्ध से लेकर 1975 के इमरजेंसी तक का जिक्र किया . कहा 1962 में जब चीन ने हमला किया तो हमारे देश का 33 हजार किलमोटर जमीन कब्जा कर लिया. 1971 में भारत ने 92 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को बंदी बनाया , तब अगर भारत मजबूत होता को पाकिस्तान के कब्जे वाली जमीन वापस हो गई होती.1995 के आपात काल मे हजारों सिक्खों की हत्या हुई.ये सब कांग्रेस के शासन काल में हुआ.
बृजभूषण सिंह ने रामजन्म भूमि का भी जिक्र किया और कहा कि लड़ाई में राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला ना हो इसलिए कांग्रेस ने वकीलों की बड़ी फौज खड़ी की. आतंकियो की फांसी रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का ताला खुलवाया. उरी के सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी सरकार से कांग्रेस ने सबूत मांगे .
मोदी गुडबुक में रहने के लिए की जमीन तैयार
कुल मिलकर बृजभूषण सिंह ने कांग्रेस पर ताबड़ तोड़ आरोपों की झड़ी लगाकर पार्टी मे खुद को गुडबुक में बनाये रखने के लिए जमीन तैयार कर ली है. अब इस जमीन पर उसके पांव कितनी मजबूती से टिके रहते हैं, ये सरकार और दिल्ली पुलिस के रुख पर निर्भर करेगा.
ये भी पढ़े : –
Wrestlers Protest: सोनीपत महापंचायत के बाद बोली साक्षी मलिक-‘एशियाई खेलों में तभी भाग लूंगा…’
बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाले महिला रेसलर्स ने ऐलान कर दिया है कि 15 जून तक अगर बृजभूषण की गिरफ्तारी नही होती है तो एक बार फिर से खिलाड़ी आंदोलन की राह कपड़ेंगे और इस बार उनको समर्थन में देश भर से लोग जुटेंगे. खिलाडियों ने ऐलान कर दिया है कि कोई बी रेसलर तबतक एशियन गेम्स में नहीं जायेगा, जब तक बृजभूषण की गिऱफ्तारी नहीं हो जाती है.