Thursday, November 21, 2024

Brij Bhushan Sharan Singh: बेटे को बीजेपी का टिकट मिलने पर फूटा पहलवानों का गुस्सा, साक्षी बोली-बेटियाँ हार गई

कैसरगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह Brij Bhushan Sharan Singh के बेटे को बीजेपी का टिकट दिए जाने पर पहलवान बेटियों का गुस्सा फूट पड़ा है. ओलंपियन साक्षी मलिक ने एक्स पर पोस्ट लिख बीजेपी से पूछा- “प्रभु श्री राम के नाम पर सिर्फ़ वोट चाहिए, उनके दिखाए मार्ग का क्या?” तो वहीं बजरंग पुनिया ने कहा “सरकारों से ना आस करो, अपनी रखवाली आप करो।” तो वहीं संगीता फोगाट ने लिखा “मौन हूँ. बस इस खबर को देखे जा रही हूँ”

“पार्टी से ऊपर हम नहीं हैं” -Brij Bhushan Sharan Singh

कैसरगंज से बेटे करण सिंह को टिकट मिलने का बृज भूषण शरण सिंह ने स्वागत किया और कहा कि पार्टी ने जो फैसला किया है वो उन्हें मंजूर है. उन्होंने कहा कि “पार्टी से ऊपर हम नहीं हैं” टीवी चैनलों और अखबारों को दिए इंटरव्यू में भी वो पार्टी के खिलाफ बोलने से बचते रहे और पहलवानों के आरोपों पर भी चुप्पी साध ली

प्रभु श्री राम के नाम पर सिर्फ़ वोट चाहिए, उनके दिखाए मार्ग का क्या?

बृज भूषण भले ही पहलवानों के योन उत्पीड़न पर बोलने से बचते रहे लेकिन पहलवानों ने बृज भूषण के बेटे को बीजेपी का टिकट दिए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई. योन उत्पीड़न को लेकर आदोलन करने के बाद कुश्ती को अलविदा कह देने वाली ओलंपियन साक्षी मलिक ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “देश की बेटियाँ हार गई, बृजभूषण जीत गया. हम सबने अपना करियर दांव पे लगाया, कई दिन धूप बारिश में सड़क पर सोये. आज तक बृजभूषण को गिरफ़्तार नहीं किया गया. हम कुछ नहीं माँग रहे थे, सिर्फ इंसाफ़ की माँग थी. गिरफ़्तारी छोड़ो, आज उसके बेटे को टिकट देके आपने देश की करोड़ों बेटियों का हौसला तोड़ दिया है. टिकट जाएगी तो एक ही परिवार में, क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है ? प्रभु श्री राम के नाम पर सिर्फ़ वोट चाहिए, उनके दिखाए मार्ग का क्या?”

Sakshi Malik Post on X
Sakshi Malik Post on X

सरकारों से ना आस करो, अपनी रखवाली आप करो-बजरंग पुनिया

वहीं महिला पहलवानों की हक़ के लड़ाई में उनके साथ खड़े ओलंपियन बजरंग पुनिया ने एक्स पर लिखा, “बीजेपी अपने आपको दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी मानती है पर अपने लाखों कार्यकर्ताओं में से बृजभूषण के बेटे को टिकट दिया, वह भी जब प्रजव्वल रेवन्ना के मामले पर बीजेपी घिरी हुई है. पंजाब हरियाणा के आंदोलनों में एक नारा यहाँ के लोग लगाते हैं, “सरकारों से ना आस करो, अपनी रखवाली आप करो.” यह देश का दुर्भाग्य है कि मेडल जीतने वाली बेटियाँ सड़कों पर घसीटी जाएंगी और उनका यौन शोषण करने वाले के बेटे को टिकट देकर सम्मानित किया जाएगा.“

मौन हूँ. बस इस खबर को देखे जा रही हूँ- संगीता फोगाट

वहीं पहलवान संगीता फोगाट ने कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे करण सिंह को टिकट मिलने पर लिखा, “मौन हूँ. बस इस खबर को देखे जा रही हूँ. बृजभूषण के बेटे को टिकट देने की खबर पढ़कर देश की महिला खिलाड़ी क्या सोच रही होंगी. देश की वे महिलाएँ क्या सोच रही होंगी जिन्होंने ये सब फेस किया है. No Country for women”

वहीं हाल में अपने तीसरे ऑलंपिक क्वॉलिफाई करने वाली विनेश फोगाट, जिन्होंने बृज भूषण के खिलाफ आंदोलन को आगे से नेतृत्व दिया था ने इस मामले पर अब तक कुछ नहीं कहा है,

आरएलडी राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने दिया इस्तीफा

वैसे सिर्फ खिलाड़ी हाँ नहीं बृज भूषण सिंह क टिकट दिए जाने पर RLD को भी नुकसान उठाना पड़ा है उसके राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने बृजभूषण शरण सिंह को बेटे के टिकट मिलने के विरोध में दिया इस्तीफ़ा दे दिया है. रोहित जाखड़ ने एक्स पर लिखा,”किसान की बेटियों का शोषण करने वालें को समाज कभी माफ नहीं करेगा. भाजपा ने आज उसी बृजभूषण के बेटे को अपना उम्मीदवार बना दिया जिस पर हमारी खिलाड़ी बहन, बेटियों के शोषण का आरोप है. लेकिन आज फिर एक बार भाजपा ने अपने फ़ैसले से समस्त जाट और किसान वर्ग की भावनाओं को दरकिनार कर अपमानित किया एक दिन इस अत्याचार का अंत जरूर होगा. संघर्ष जारी रहेगा.”
वैसे सिर्फ पहलवान और जाट किसान नेता ही नहीं देश भी ये देखकर हैरान है कि चाल चरित्र और चेहरे को कर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी ने राजनीतिक फायदे के लिए एक ऐसे आदमी के सामने हथियार डाल दिए जो अपने दबदबे से न सिर्फ पहलवानों को बल्कि बीजेपी को भी डराने का काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें-BJP Reaction on Rahul Gandhi: रायबरेली जनता समझ चुकी है ये रणछोड़ दास लोग हैं, हम 80 की 80 सीट जीतेंगे- ब्रजेश पाठक, जानिए बाकी नेताओं ने क्या कहा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news