Thursday, November 21, 2024

Brij Bhushan on Congress: “मैंने 2012 में WFI चुनावों में दीपेंद्र हुड्डा को हराया था… इसी बात को लेकर उनके मन में रंजिश थी”- बृजभूषण शरण सिंह

Brij Bhushan on Congress: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं पर निशाना साधा. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के एक दिन बाद बृजभूषण ने आरोप लगाया कि “यह कदम दो साल पहले शुरू हुआ था,” पहलवानों के उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए, जिसमें यौन उत्पीड़न के आरोप शामिल थे.

Brij Bhushan on Congress: भूपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी ने रची साजिश

बृजभूषण ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “भारतीय पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, “18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना प्रारंभ हुआ था तो मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है. विशेषकर भूपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी. आज यह बात सच साबित हुई कि इस पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत किया गया उसमें कांग्रेस शामिल थी और इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे.”


बृजभूषण ने कहा, मैं हरियाणा के लोगों को बताना चाहता हूं कि भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, बजरंग या विनेश, ये लड़कियों के सम्मान के लिए (धरने पर) नहीं बैठे थे. उनके कारण हरियाणा की बेटियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है. इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं, भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा और ये प्रदर्शनकारी इसके लिए जिम्मेदार हैं.”

दीपेंद्र हुड्डा को चुनाव में हराया इसलिए रची साजिश

वहीं पूर्व भाजपा सांसद ने ये भी कहा कि क्योंकि उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा को चुनाव में हराया था इसलिए ये साजिश रची गई. “मैंने 2012 में WFI चुनावों में दीपेंद्र हुड्डा को हराया था… इसी बात को लेकर उनके मन में रंजिश थी. WFI पर कब्जा करने और भाजपा पर हमला करने के लिए यह साजिश रची गई थी. मैं 1989 से भाजपा से जुड़ा हुआ हूं. मैं राम जन्मभूमि आंदोलन से भी जुड़ा था, जिसके दौरान मैं दो बार जेल जा चुका हूं. मुझ पर हमला करने के बहाने उन्होंने भाजपा, मोदीजी और विचारधारा पर हमला किया. राहुल (गांधी) की यह टीम… कांग्रेस हमेशा ऐसी चीजों में शामिल रहती है.”
समाचार एजेंसी पीटीआई से बृजभूषण ने कहा, “जिस दिन यह साबित हो जाएगा कि जिस घटना के आरोप लगाए जा रहे हैं, उस दिन मैं दिल्ली में मौजूद नहीं था, उस दिन वे क्या जवाब देंगे? उन्होंने बेटियों का राजनीति के लिए इस्तेमाल किया, बेटियों को बदनाम किया. वे बेटियों के सम्मान के लिए नहीं लड़ रहे थे, वे राजनीति के लिए लड़ रहे थे.”

पार्टी चाहे तो हरियाणा चुनाव में प्रचार करने तैयार हूं-बृज भूषण

इससे पहले शुक्रवार को बृज भूषण ने कहा, “ये लोग राजनीति को हवा की तरह समझते हैं. उन्हें लगता है कि वे हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीत सकते हैं. वे हरियाणा की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन भाजपा का कोई छोटा उम्मीदवार उन्हें हरा देगा.” उन्होंने कहा, “अगर मेरी पार्टी मुझे निर्देश देती है, तो मैं हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए तैयार हूं. मुझे विश्वास है कि मुझे उनके समुदाय से भरपूर समर्थन मिलेगा. मैं उनके सामने भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के लिए तैयार हूं.”

शुक्रवार कांग्रेस में शामिल हुए पहलवान विनेश और बजरंग पुनिया

पिछले साल बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों के विरोध का नेतृत्व करने वाले ओलंपियन विनेश फोगट और बजरंग पुनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने “न डरने और न पीछे हटने” का संकल्प लिया. शुक्रवार को विनेश फोगट ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर चल रही लड़ाई पर विचार किया. उन्होंने कहा, “लड़ाई जारी है, यह अभी खत्म नहीं हुई है. यह अदालत में है. हम उस लड़ाई को भी जीतेंगे… आज हमें जो नया मंच मिल रहा है, उसके साथ हम देश की सेवा के लिए काम करेंगे.”
कांग्रेस ने पहलवान विनेश फोगट को जुलाना से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया हैं.

ये भी पढ़ें-Emergency landing: बम की धमकी मिलने के बाद विस्तारा विमान की तुर्की में आपात लैंडिंग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news