यूपी में भी सोमवार को एक पुल टूट गया. शुक्र की बात ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. घटना चंदौली के चकिया कोतवाली इलाके की है. बताया जा रहा है कि सरैया गांव में लोग कर्मनाशा नहर के किनारे छठ पूजा देखने जा रहे थे. तभी रास्ते में पड़ने वाला पुल भर- भराकर गिर गया. घटना इतनी अचानक हुए कि लोग संभल नहीं पाए और 12 से ज्यादा लोग नहर में गिर गए लेकिन राहत की बात ये रही कि नदी में पानी ज्यादा नहीं था और किसी को चोट नहीं लगी. हालांकि, पुल टूटने से मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति ज़रुर पैदा हो गई थी.
चंदौली के ASP ने दी घटना की जानकारी
घटना के बारे में जानकारी देते हुए चंदौली के ASP सुखराम भारती ने बताया कि थाना चकिया में सुबह एक पुराने पुल का एक किनारा टूट गया था. हादसा छठ पूजा के दौरान हुआ तो कुछ लोग पानी में गिर गए लेकिन घटना में कोई घायल नहीं हुआ. किसी तहर की कोई परेशानी नहीं हुई हादसे के बाद भी छठ पूजा का पूरा कार्यक्रम अच्छे से हुआ.
थाना चकिया में आज सुबह छठ पूजा के दौरान एक पुराने पुल का एक किनारा टूट गया। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। छठ पूजा का पूरा कार्यक्रम अच्छे से हुआ। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई: सुखराम भारती, ASP, चंदौली pic.twitter.com/biqLxMSVa9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2022