नवादा: बिहार में लाख सख्ती के बावजूद भी रिश्वतखोर काबू में नहीं आ रहे हैं. आए दिन भ्रष्ट अफसरों के मामले सामने आते रहते हैं. रिश्वतखोरों को न तो कानून का डर है और न ही सामाजिक बेइज़्ज़ती का. जिले के हिसुआ थाना में पदस्थापित एक रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को रंगे हाथों पकड़ने में निगरानी को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. घूसखोर सब इंस्पेक्टर Sub Inspector निगरानी के हत्थे चढ़ा है.
Sub Inspector पकड़ा गया
हिसुआ थाना में पदस्थापित दरोगा को 21 हजार रुपए का नजराना लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. बिहार निगरानी विभाग की टीम ने सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की है. पुलिस की वर्दी को कलंकित कर नजराना लेते उसे गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि केस मैनेज करने के नाम पर नजराना ले रहा था.
गिरफ्त में आए घूसखोर दरोगा का नाम राजेश कुमार है. जिसकी शिकायत लगातार निगरानी को मिल रही थी. निगरानी विभाग की टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर पटना ले जाया गया और नकदी भी जब्त किया गया. घटना के बाद हिसुआ थाना में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.