बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर Arjun-Malaika की प्रेम कहानी ने सबसे ज्यादा चर्चाओं का बाजार गर्म किया था. इन दोनों के प्रेम के किस्सों ने काफी वक्त तक सुर्खियां बटोरी. एक वक्त था जब दोनों के शादी करें को लेकर भी ख़बरें उड़ रही थी. लेकिन अब ना तो शादी होगी और न ही ना ही अर्जुन मलाइका Arjun-Malaika का प्यार किसी मुकाम पर पहुँचेगा. क्यों कि अर्जुन और मलाइका के बीच कुछ ठीक नहीं है. आलम तो ये है कि इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें इन दिनों खूब चर्चा में हैं. बीते दिन ही फिल्म स्टार अर्जुन कपूर ने अपनी सोलो वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया था. फिल्म स्टार की इन तस्वीरों को देखने के बाद एक बार फिर इन दोनों सितारों के ब्रेकअप को लेकर अटकले तेज़ हो रहे हैं.
इस बीच अर्जुन कपूर के बाद मलाइका ने भी अपने सिंगल होने का अनऑफिसिअल एलान कर दिया. मलाइका की लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं. जिसमें वो लेट नाइट फिल्मी सितारों के जाने-माने कॉमन फ्रेंड ऑरी उर्फ ओरहान अवत्रमणि के साथ लेट नाइट पार्टी करती दिखीं. दिलचस्प बात ये है कि इस पार्टी में उनके साथ बेटा अरहान खान भी था. हालांकि यहां अर्जुन कपूर साथ नहीं दिखे.
दरअसल कुछ वक्त पहले मशहूर सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों के लिए बीते रात मुंबई में एक खास पार्टी रखी गई थी. जहां कई फिल्मी सितारे पहुंचे थे. इन सितारों में ऑरी भी शामिल थे.
इस पार्टी में मलाइका बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आई। इस पार्टी में बादशाह भी पहुंचे थे. जिनके साथ एक्ट्रेस ने काफी फोटोस भी क्लिक कराये. मलाइका अरोड़ा की पार्टी नाइट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई. लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स का सिर्फ एक ही बयां था कहाँ है अर्जुन कपूर.
वैसे मायानगरी में रिश्ते बनना और टूटना कोई बड़ी बात नहीं है. बॉलीवुड के कुछ रिश्ते जहाँ लाइफ टाइम तक चलते हैं तो वहीँ कुछ इंटरवल और फिल्म के थे एन्ड तक ख़त्म भी हो जाते हैं. फिर बात चाहे सलमान ऐश्वर्या की हो अक्षय रवीना की हो, शहीद करीना की हो या कोई और तो ऐसे में मलाइका और अर्जुन कल को अलग होते हैं तो ये भी कोई बड़ी बात नहीं है.