VP Dhankhar CCU नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि 73 वर्षीय धनखड़ को बीते शनिवार रात अस्पताल लाया गया. उनकी हालत स्थिर है और और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.
#VicePresident Jagdeep Dhankhar was admitted to AIIMS early on Sunday after experiencing discomfort and chest pain, PTI reported citing sources. VP Dhankhar was brought to the hospital around 2 am and is currently under observation in the Critical Care Unit (CCU).
Read More:… pic.twitter.com/D8fkFvoN8Y
— Jagran English (@JagranEnglish) March 9, 2025
VP Dhankhar CCU : देर रात सीने में दर्द और बैचैनी के कारण पहुंचे एम्स
बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति को देर रात को बेचैनी और सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें देर रात करीब 2 बजे अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि उपराष्ट्रपति की हालत स्थिर है और उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में निगरानी में रखा गया है।
धनखड़ को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया. सूत्र ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का एक ग्रुप उनकी स्थिति पर नजर रख रहा है.