Bihar Breaking: बिहार(Bihar) से दिल को दहलाकर रख देने वाली खबर सामने आई है. जहाँ गुरुवार की सुबह स्कूल जा रही चार छात्राओं को तेज रफ्तार से गुज़र रहे ट्रक ने रौंध डाला. जिसमें 2 बच्चियों की घटना स्थल पर ही भयानक मौत हो गई. वहीं दो की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
दो की मौत तीन घायल
बच्चियों के साथ एक वृद्ध भी इन्हें स्कूल छोड़ने जा रहा था. उसे भी ट्रक ने कुचल दिया है. उनकी हालत भी बेहद गंभीर बनी हुई है. यह हृदय विदारक घटना बिहार(Bihar) के अरवल जिले(Arwal District) के मेहदिया थाना क्षेत्र के मराईला गांव के पास की है.
गुस्साई भीड़ ने किया चक्का जाम
मृतकों की पहचान मोहित यादव की बेटी काजल कुमारी रुंजय यादव की बेटी शिवानी कुमारी के रूप मे हुई हैं. वहीं घायलों को अरवल सदर अस्पताल ले जाया गया है. जहाँ उनका इलाज चल रहा है. घायलों में रामाश्रय प्रसाद, प्रीति कुमारी और खुशी कुमारी गंभीर रूप से घायल है. जिन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बच्चों के साथ हुए हादसे से गुस्साए गांव वालों ने घटना के बाद उग्र होते हुए पटना औरंगाबाद रोड को जाम कर दिया है. इस रूट पर पूरी तरह यातायात बंद पड़ गया है.