रायपुर : मौनसून आते ही बारिश ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. देश के कई इलाकों में भारी बारिश से हालात खराब है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के लिए भी Yellow Alert जारी कर दिया गया है.
Yellow Alert है चेतावनी
इसी दौरान मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के लिए भी अलर्ट Yellow Alert जारी कर दिया है. प्रदेश के दुर्ग, बालोद और राजनांदगांव जिलों के लिए येलो अलर्ट Yellow Alert जारी किया गया है. इन स्थानों पर भारी वर्षा तथा राजनांदगांव जिले में एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश के बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, बेमेतरा तथा कबीरधाम जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसलिए Yellow Alert की घोषणा की गई है.

वज्रपात भी होने की संभावना
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए सरगुजा संभाग के सभी जिलों तथा बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बस्तर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इन स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.