दिल्ली में एक बाऱ फिर से यमुना का जल स्तर खतरे के निशान के पार पहुंच गया. हालात की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से बात की. ये जानकारी अमित शाह ने ट्वीटर के जरिये दी है.गृहमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि यमुना का जल स्तर बढ़ने के बारे में दिल्ली एलजी वीके सक्सेना जी से बात हुई.
Spoke to Gujarat CM Shri @Bhupendrapbjp Ji, about the flood-like situation occurring in various parts of the state due to the recent heavy rainfall. Also had a discussion with LG of Delhi, Shri VK Saxena Ji about the water level in the Yamuna River. Ample numbers of SDRF and NDRF…
— Amit Shah (@AmitShah) July 23, 2023
दिल्ली में और बढ़ा जल स्तर
दिल्ली में यमुना का जलस्तर रविवार को शाम चार बजे 206.31 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से 98 सेंटीमीटर उपर बह रही है. दिल्ली में यमुना में खतरे का निशान 205.33 मीटर है. दोपहर एक बजे यमुना का जल स्तर 206.17 मीटर था.
दिल्ली से सटे नोयडा में बाढ़ का एलर्ट
दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रविवार को यमुना में पानी का बहाव बढ़ने के कारण हिंडन के साथ निचले इलाकों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है. शनिवार को बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद नोयडा के पांच गांवों से लगभग 200 लोगों को निकाला गया और लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है
गुजरात में एलर्ट को देखते हुए गृहमंत्री का ट्वीट
गुजरात में भी भीषण बारिश का अनुमान है. गुजरात के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का एलर्ट जारी किया है. गुजरात के कच्छ और पोरबंदर के कई दिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. लोगों को एहतियात के तौर पर घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है.
गृहमंत्री अमित शाह नेअपने ट्वीट में बताया है कि उन्होंने गुजरात में अधिक बारिश के एलर्ट को देखते हुए बाढ] की स्थिति उत्पन्न होने को लेकर सीएम भूपेंद्र पटेल से भी बात की है. गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि बाढ़ के कारण उपजे हालत से निबटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है.