Wednesday, November 13, 2024

Delhi Yamuna: यमुना का जल स्तर डेंजर लेवल पार करने के बाद गृहमंत्री शाह ने की LG से बात

दिल्ली में एक बाऱ फिर से यमुना का जल स्तर खतरे के निशान के पार पहुंच गया. हालात की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से बात की.  ये जानकारी अमित शाह ने ट्वीटर के जरिये दी है.गृहमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि यमुना का जल स्तर बढ़ने के बारे में दिल्ली एलजी वीके सक्सेना जी से बात हुई.

दिल्ली में और बढ़ा जल स्तर

दिल्ली में यमुना का जलस्तर रविवार को शाम चार बजे 206.31 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से 98 सेंटीमीटर उपर बह रही है. दिल्ली में यमुना में खतरे का निशान 205.33 मीटर है. दोपहर एक बजे यमुना का जल स्तर 206.17 मीटर था.

DELHI YAMUNA WATER LEVEL
DELHI YAMUNA WATER LEVEL

दिल्ली से सटे नोयडा में बाढ़ का एलर्ट

दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रविवार को यमुना में पानी का बहाव बढ़ने के कारण हिंडन के साथ निचले इलाकों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है. शनिवार को बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद नोयडा के पांच गांवों से लगभग 200 लोगों को निकाला गया और लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है

 गुजरात में एलर्ट को देखते हुए गृहमंत्री का ट्वीट

गुजरात में भी भीषण बारिश का अनुमान है. गुजरात के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का एलर्ट जारी किया है. गुजरात के कच्छ और पोरबंदर के कई दिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. लोगों को एहतियात के तौर पर घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है.

गृहमंत्री अमित शाह नेअपने ट्वीट में बताया है कि उन्होंने गुजरात में अधिक बारिश के एलर्ट को देखते हुए बाढ] की स्थिति उत्पन्न होने को लेकर सीएम भूपेंद्र पटेल से भी बात की है.  गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि बाढ़ के कारण उपजे हालत से निबटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news