Wednesday, January 21, 2026

X शुरू करेगा Audio Vedio Call सुविधा, Elon Musk का बड़ा ऐलान

लॉस एंजिल्स  :    ट्वीटर से नाम बदलने के बाद X बने सोशल मीडिया पर अब जल्द ही ऑडियो वीडियो कॉल Audio Vedio Call सुविधा शुरु होने वाली है. X के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने आज एक पोस्ट के जरिये ये घोषणा की है कि X पर जल्द ही ये फीचर शुरु किये जायेंगे. वाट्सऐप, फेसबुक की तरह अब इसके जरिये भी लोग ऑडियो और वीडियो कॉल Audio Vedio Call कर पायेंगे.

Audio Vedio Call सुविधा देंगे एलोन मस्क

यह सुविधा एंड्रॉइड,आईओएस, पीसी और मैक के साथ उपलब्ध होगी. मस्क ने X पर रोचक जानकारी देते हुए बताया है कि यहां कॉल बिना किसी फोन नंबर के भी किया जा सकता है.

X पर ऑडियो वीडियो कॉलिंग सुविधा होगी शुरु-Elon Musk

एलॉन मस्क ने हाल ही में X पर ही लिखे एक पोस्ट कहा था कि ये दुखद सच्चाई है कि अब तक कोई महान सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं है. एलॉन मस्क अपने आप को अक्सर मेटा के बॉस मार्क जुकरबर्ग को चुनौती के तौर पर देखते है. बताया जा रहा है कि X  पर आडियो वीडियो सुविधा की शुरुआत इसे एक एप के रुप सबसे बड़ा बनाने की दिशा में एक प्रयास है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक  X  के स्क्रीन में बाई ओर डीएम और आडियो वीडियो कॉल के फीचर जोड़े जायेंगे.

प्रीमियम ग्राहकों को विशेष सुविधाएं-Elon Musk

25 अगस्त को किये गये एक पोस्ट में एलॉन मस्क ने X प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों  को आडियो-वीडियो सुधारों के नियम के बारे में बताया था.X ने अपने प्रिमियम ग्राहकों को 2 घंटे लंबा वीडियो और आडियो पोस्ट करने की सुविधा देने का ऐलान किया. इसमें  मोबाइल से गुणवत्ता के साथ लाइव प्रसारण, इंड्रॉयड और आइओएस पर इमर्सिव वीडियो प्लेयर और होस्टिंग की अनुमति भी शामिल है.

 

Latest news

Related news