Thursday, November 27, 2025

Dubai Tejas Crash : शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल का वो अंतिम वीडियो जिसमें वो फ्लाइंग से पहले मुस्कुराते आये थे नजर …..

- Advertisement -

Dubai Tejas Crash : दुनिया के प्रतिष्ठित दुबई एयर शो का आखिरी दिन भारत के लिए बेहद बुरी खबर लेकर आया. शुक्रवार को इस शो के दौरान भारत का स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस प्रदर्शन के दौरान उस समय क्रैश कर गया जब वो हवा में कलाबाजियां दिखा रहा था. इस तेजस विमान को वायुसेना के पायलट विंग कमांडर नमांश श्याल चला रहे थे. दुर्भाग्यवश तेजस हवा में ही क्रैश कर गया और महज कुछ सेकेंड में ही धरती पर आ गिरा. ये सब इतनी तेजी से हुआ कि इस विमान में सवार अकेले पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला. 34 साल के नमांश इस दुखद दुर्घटना में शहीद हो गये. अब भारत के इस वीर बहादुर शहीद का एक वीडियो सामने आया है तो विमान मे सवाल होन से थोड़ी देर पहले का है. इसमें विंग कमांडर नमांश बाकी पायलट्स के साथ खड़े हैं और विमान पर सवाल होने से पहले तस्वीरे खिंचवा रहे हैं.

Dubai Tejas Crash : उड़ान से पहले बेहद खुश दिखाई दे रहे थे विंग कमांडर नमांश स्याल

ये तस्वीर उडान भरने से थोड़ी देर पहले का ही है, जिसमें वो रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के साथ तस्वीर खिंचवा रहे थे. इस तस्वीर में यूएई में भारत के राजदूत दीपक मित्तल और विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव असीम महाजन भी मौजूद दिखाई दे रहे हैं.

दुबई एयर शो मे शिरकत करना भारत के लिए एक ब़ड़ा मौका था. इस एयर शो में भारत दुनिया के सामने अपने स्वदेशी अत्याधुनिक लडाकू विमान का प्रदर्शन करने के लिए पहुंचा था. विंग कमांडर नमांस स्याल की मौत पर वायुसेना ने गहरा दुख जताया है और इसके साथ ही घटना के जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है. विंग कमांडर नमांश स्याल का अंतिम संस्कार रविवार दोपहर राजकीय सम्मान के साथ हिमाचल प्रदेश के कांग़ड़ा में होगा.विंग कमांडर नमांश कांगड़ा के ही रहने वाले थे.

अत्याधुनिक LCA TEJAS कैसे हुआ दुर्घटना का शिकार ?

दुबई एयर शो के दौरान ये हादसा  स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 2.10 बजे हुआ, जब  अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तेजस प्रदर्शन के लिए उड़ान भर रहा था. विमान लगातार दर्शकों के उपर से कई बार गुजरा, ये एक लो रोल (कम ऊंचाई पर घुमाव)  था. बताया जा रहा है कि अचानक विमान के पायलट ने नियंत्रण खो दिया और ये लडाकूू विमान तेजी से जमीन पर आ गिरा.जमीन से टकराने पर जोरदार धमाका हुआ और फिर चारो तरफ काले धुएं का गुबार छा गया. वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे विमान ने घुमाव लिया और फिर नीचे गिरता नजर आया, दरसअल ऐसा तब होता है जब विमान का संतुलन बिगड़ जाता है.

(स्रोत – सोशल मीडिया )

वायुसेना ने जारी किया बयान

इस घटना के बाद भारतीय वायुसेना (IAF) ने तुरंत ये  बयान बयान जारी किया कि दुबई एयर शो में प्रदर्शन के दौरान तेजस विमान हादसे का शिकार हो गया. पायलट को गंभीर चोटें आईं जिसके कारण  उनकी मौत हो गई. IAF इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है. हादसे के कारण का पता लगाने के लिए लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news