VP Opposition Candidate : 21 जुलाई को जगदीप घनखड़ के अचानक इस्तीफा देने के बाद से खाली हुए उपराष्ट्रपति पद के आखिरकार एनडीए ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. भाजपा संसदीय दल ने सोमवार को इस पद के लिए आरएसएस की पृष्ठभूमि वाले वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मैदान में उतारने का फैसला किया है. एनडीए का उम्मीदवार तय हो जाने के बाद अब सबकी नजरें विपक्ष के उम्मीदवार पर टिकी हैं.
VP Opposition Candidate : इंडिया गठबंधन में हलचल तेज
उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार को लेकर इंडिया गठबंधन में हलचल तेज है. इंडिया गठबंधन ने अभी किसी नाम की घोषणा तो नहीं की है लेकिन चर्चा है कि गठबंधन अपनी उम्मीदवार भी तमिलनाडु से ही उतारने की तैयारी में है. सुझाव पेश किये जा रहे हैं कि तमिलनाडु से ही किसी नेता को मुकाबले में उतारा जाये . हलांकि फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त तक है.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक तमिलनाडु सत्तारूढ़ डीएमके ने राज्य से ही किसी उम्मीदवार को उतारने की बात कही है. खबरों के मुताबिक एनडीए नेताओं ने सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा से पहले सीएम एमके स्टालिन से भी बात की थी. तमिलनाडु इस समय बीजेपी के लिए एक बड़ा राज्य है क्योंकि आने वाले दिनों (मई 2026) में यहां विधानसभा के चुनाव आने वाले हैं.
9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए होगा चुनाव
उपराष्ट्रपति पद के लिए अगर एक से अधिक उम्मीदवार खड़े होते हैं तो 9 सितंबर को मतदान कराया जायेगा. इस चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य हिस्सा लेंगे.
ऐसे में संभव है कि अगले एक दो दिन में विपक्ष भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दे.21 अगस्त को नामांकन का आखिरी दिन है.
भाजपा की कोशिश – निर्विरोध चुने जाये उपराष्ट्रपति
समचार एजेंसी भाषा के मुताबिक संसदीय दल की बैठक में अपने उम्मीदवार का नाम तय करने के साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष से उपराष्ट्रपति सर्वसम्मति से चुनने की अपील की. नड्डा ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने बीते सप्ताह विपक्षी दलों के नेताओं से बात की थी और इसके बारे में आगे भी करते रहेंगे.
नड्डा ने कहा कि विपक्षी नेताओं की तऱफ से कहा गया है कि वे सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार के बारे में बताए जाने के बाद ही अपना रुख स्पष्ट कर सकते हैं. इसलिए अब भाजपा राधाकृष्णन के नाम को लेकर सहमति बनाने का प्रयास करेंगी. नड्डा ने राधाकृष्णन को ‘राजनेता’ बताया.

